आरजे महवश को कौन बुलाता है Meow? युजवेंद्र चहल की रूमर्ड GF ने खुद बताया पूरा सच 

आरजे महवश ने वायरल वीडियो पर शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/rj.mahvash)
आरजे महवश ने वायरल वीडियो पर शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/rj.mahvash)

RJ Mahvash Clarification About Meow Person: भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आरजे महवश आजकल खुलेआम घूम रहे हैं। हाल ही में महवश को पंजाब किंग्स की टीम बस में भी देखा गया था, जिसके बाद से दोनों के रिश्ते को और ज्यादा तूल मिल गई। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के दौरान भी दोनों की मौजूदगी ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचाई थी। यह पहली बार नहीं है जब दोनों को एक साथ देखा गया हो, लेकिन इस बार चर्चा इसलिए ज्यादा है क्योंकि हाल ही में युजवेंद्र और धनश्री का तलाक हुआ है।

Ad

धनश्री वर्मा संग रिश्ते के वक्त से चहल और महवश दोस्ती का रिश्ता निभा रहे हैं। वहीं आरजे महवश की हर पोस्ट को युजवेंद्र चहल से जोड़कर देखा जाता है। इसी बीच आरजे महवश का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने कोड वर्ड म्याऊ) के बारे में बता रही थीं, जिसे फैंस ने चहल से जोड़ कर देखा था। वहीं अब आरजे महवश ने इस मामले पर सफाई दी है।

आरजे महवश ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर वायरल वीडियो पर दी प्रतिक्रिया

पिछले दो तीन दिन से आरजे महवश का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वह किसी शख्स के कोड वर्ड (म्याऊ) के बारे में बात करती हुई नजर आ रही हैं। फैंस का मानना था कि महवश शायद चहल की बात कर रही हैं। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद आरजे महवश ने इस पर सफाई देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। महवश ने अपनी स्टोरी पर पूरा वीडियो शेयर कर लिखा कि चीजों में हेरफेर मत करो, मेरे डीएम में एक फैन है जो वॉइस नोट्स पे रेडियो शो चलाता है वो भी मेरे डीएम में आके उसकी जिंदगी की पूरी कहानी पता है हमें हम उसे नहीं जानते लेकिन उसे सुनने में मजा आता है।

आरजे महवश ने इंस्टाग्राम पर शेयर की खास स्टोरी (photo credit: instagram/rj.mahvash)
आरजे महवश ने इंस्टाग्राम पर शेयर की खास स्टोरी (photo credit: instagram/rj.mahvash)

अपनी स्टोरी से महवश ने यह तो क्लियर कर दिया है कि वह शख्स युजवेंद्र चहल नहीं हैं, जो उन्हें म्याऊ कहकर बुलाते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications