Yuzvendra Chahal rumoured FG RJ Mahvash struggle story: आरजे महवश इन दिनों क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ डेटिंग को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में आरजे महवश, युजवेंद्र चहल के साथ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला देखने पहुंची थीं, जिसके बाद से दोनों के रिश्ते के बारे में तरह-तरह की बातें हो रही हैं। जहां आरजे महवश, चहल को अपना अच्छा दोस्त बताती हैं, वहीं फैंस का मानना है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर भी इनके रिश्ते को लेकर खूब चर्चा हो रही है। युजवेंद्र चहल से जुड़े कमेंट आरजे महवश की पोस्ट पर खूब दिखाई दे रहे हैं। डेटिंग की खबरों के बीच, महवश ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी संघर्ष की जर्नी के बारे में बताया है।
आरजे महवश ने करियर के शुरूआती दिनों को किया याद
दरअसल, बुधवार शाम आरजे महवश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वह किसी इवेंट में नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने अपने संघर्ष की जर्नी के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "मुझे करियर के शुरुआती दौर में ब्रांड प्रमोशन के लिए मात्र 2000 रुपए मिले थे। मैंने छोटे से अमाउंट से जर्नी शुरू की थी। ब्रांड के प्रमोशन से करियर की शुरुआत करने से लेकर अब एक पूर्ण फिल्म निर्माता बनने तक... मैंने यह सब देखा है। लेकिन मेरा विश्वास करो, छोटे शहर से निकलकर हमारे लिए तो मैकडोनाल्ड जाना ही बहुत बड़ी बात होती थी। उस समय मेट्रो सिटी घूमने का क्रेज था। नए शहर में अकेला आना... और अपने दम पर सब हासिल करना। खुद से कुछ करने में बहुत मजा आता है। इतने बड़े सपने तो देखे भी नहीं थे, जितने पूरे कर लिए। मेरा पहला पुरस्कार नहीं था, लेकिन हर छोटी उपलब्धि विशेष लगती है।"
आपको बता दें कि आरजे महवश ने "सेक्शन 108" फिल्म प्रोड्यूस की है। एक आरजे की जॉब करने से लेकर प्रोड्यूसर बनने तक का सफर उन्होंने बेहद कम समय में तय किया है। महवश को अपनी फिल्म के लिए एक अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। इसे पाकर वो इमोशनल हो गईं और अपनी जर्नी पर बात की। फैंस भी कमेंट कर उनके काम की सराहना कर रहे हैं।
आरजे महवश की नेटवर्थ
आरजे महवश के नेट वर्थ की बात करें तो उनकी कुल नेट वर्थ 35 लाख रुपये है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मंथली इनकम लगभग 70 से 80 हजार रुपये है, जबकि वार्षिक इनकम 8 से 9 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है।