Yuzvendra Chahal vs Dhanashree Verma: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल, जो क्रिकेट के साथ- साथ अन्य खेलों में भी माहिर हैं,देश भर में युजवेंद्र चहल के लाखों फैंस हैं। उनकी सोशल मीडिया पर भी काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। युजवेंद्र चहल के इंस्टाग्राम पर करीब 10 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं, युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा भी लोकप्रियता के मामले में किसी से कम नहीं हैं। एक्ट्रेस बनने से पहले ही धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस जैसी लोकप्रियता हासिल कर चुकी हैं। धनश्री वर्मा बहुत जल्द तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में नजर आने वाली हैं, जिसके बाद उनके नाम के आगे एक्ट्रेस लग ही जाएगा।
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का रिश्ता इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि दोनों का तलाक होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक कंफर्म है, लेकिन कपल की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, इन सबके बीच युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। यह भी कहना गलत नहीं होगा कि उनके फैंस उन्हें लगातार स्टॉक कर रहे हैं। युजवेंद्र चहल अपनी पोस्ट के जरिए धनश्री वर्मा पर तंज कसते रहते हैं। ऐसा ही कुछ युजवेंद्र चहल ने अपनी हालिया पोस्ट पर किया।
युजवेंद्र चहल ने इशारों-इशारों में धनश्री वर्मा पर कसा तंज
शुक्रवार शाम युजवेंद्र चहल ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है इस पोस्ट में उन्होंने अपनी तीन तस्वीरें साझा की हैं, युजवेंद्र चहल की पोस्ट के कैप्शन पर नजर डाले तो उसे देखकर लग रहा है जैसे वह इशारों- इशारों में धनश्री वर्मा पर तंज कस रहे हों। युजवेंद्र चहल ने पोस्ट के कैप्शन में अंग्रेजी में लिखा है, जिसका हिंदी में आशय है, "आप जैसे हैं, वैसे ही काफी हैं! किसी को भी आपको अन्यथा महसूस न करने दें।"
फैंस युजवेंद्र चहल की पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग उन्हें धनश्री वर्मा से तलाक लेने की सलाह दे रहे हैं, जबकि कुछ फैंस अभी भी चाहते हैं कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अपने रिश्ते को सुधारें और साथ रहें।