Fans Comment On Yuzvendra Chahal instagram post: भारतीय क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक को लेकर अभी तक कई खबरें सामने आ चुकी हैं। 4 जनवरी को युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने एक- दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया था, जिसके बाद से दोनों के तलाक की खबर को और ज्यादा हवा मिल गई है। लेकिन युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा दोनों ही इस बारे में चुप्पी साधे हैं, इस वाकये को बीते हुए काफी समय बीत गया है लेकिन युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने अपने तलाक की खबर की पुष्टि नहीं की हैं। वहीं गौर करने वाली बात यह भी है कि अगर कपल ने तलाक की पुष्टि नहीं की है तो उन्होंने तलाक की खबरों का खंडन भी नहीं किया है। जिससे यह तो स्पष्ट है कि दोनों के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है।
इस बीच चहल ने नए साल के मौके पर नई शुरुआत की है। वे टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 18 में नजर आए। चहल के साथ श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह भी दिखे। वहीं इस एपिसोड की कुछ तस्वीरें सोमवार की दोपहर युजवेंद्र चहल ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी शेयर की है, जिसे देख एक फैन ने युजी से खास बात कही है।
फैन ने युजवेंद्र चहल को दी खास सलाह
युजवेंद्र चहल अपनी आईपीएल टीम के साथियों श्रेयस अय्यर, शशांक सिंह के साथ कल यानी रविवार को बिग बॉस के सेट पर पहुंचे थे। इस शो की कुछ तस्वीरें युजवेंद्र चहल ने सोमवार दोपहर अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर की है, इन तस्वीरों में युजवेंद्र चहल,श्रेयस अय्यर, शशांक सिंह और सलमान खान नजर आ रहे हैं। युजी ने इन तस्वीरों पंजाब किंग्स के साथ शेयर करते हुए पोस्ट पर कैप्शन लिखा कि पंजाब किंग्स के 2025 अभियान की क्या अभूतपूर्व शुरुआत! सलमान भाई के साथ शुरुआत करने से यह और भी खास हो गया। यहां नए लक्ष्य, नई चुनौतियां और आगे एक अविस्मरणीय सीजन है। हम तैयार हैं!
फैंस युजवेंद्र चहल की पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और युजवेंद्र चहल को मोटिवेट करने की कोशिश कर रहे हैं। फैंस चाहते है कि युजवेंद्र चहल की पर्सनल लाइफ का असर उनके करियर पर ना पड़े। इसी बीच इस पोस्ट पर एक खास कमेंट देखने को मिला, एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि युजी भाई सलमान खान से टिप्स ले रहे हैं कि सिंगल कैसे रहते हैं।