Fan comment on Yuzvendra Chahal instagram post: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल काफी खुशमिजाज शख्सियत वाले शख्स हैं। युजवेंद्र चहल मैदान पर अपने साथी खिलाड़ियों को एंटरटेन करते रहते हैं। लेकिन इन दिनों युजवेंद्र चहल काफी परेशान नजर आ रहे हैं। युजवेंद्र चहल के परेशानी की वजह उनकी पर्सनल लाइफ है, सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि युजवेंद्र चहल की पर्सनल लाइफ में कुछ सही नहीं चल रहा है जल्द ही दोनों तलाक लेने वाले हैं। इसी बीच युजवेंद्र चहल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसने युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रिश्ते पर एक बार फिर सवाल उठा दिया है। आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
युजवेंद्र चहल की तस्वीर देख फैन को हुआ शक
युजवेंद्र चहल ने गुरुवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने एक छोटे बच्चे के साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीर देखकर लग रहा है कि युजवेंद्र चहल बच्चे के काफी करीब हैं, वहीं उन्होंने अपनी पोस्ट के कैप्शन पर लिखा कि My real little Pumpkin (आगे हार्ट इमोजी, नजरबट्टू की इमोजी शेयर की है)।
युजवेंद्र चहल के साथ बच्चे को देखकर एक फैन कंफ्यूज हो गया, जिसके चलते फैन ने युजवेंद्र चहल से सवाल करते हुए पूछा कि "बच्चा कब हुआ मुझे तो लगा धनश्री चीट कर रही है।" फैंस युजवेंद्र चहल की इस पोस्ट पर प्यार तो लुटा ही रहे हैं, साथ ही उनके और धनश्री वर्मा के रिश्ते की सच्चाई भी पूछ रहे हैं क्या सच में वह दोनों अलग होने वाले हैं।
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल दोनों के ही फैंस चाहते हैं, कि यह कपल हमेशा साथ रहे। जिसके चलते फैंस धनश्री वर्मा को सलाह देते हुए भी नजर आते हैं। हाल ही में एक फैन ने धनश्री वर्मा को समझाते हुए कहा था, कि आपकी पहचान युुजी भाई से है, आप उनसे अलग मत होना। गौरतलब है कि 22 दिसंबर 2020 को युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी हुई थी। शादी के कुछ समय बात से ही दोनों के खराब रिश्ते की खबर आने लगी थी। यहां तक कि धनश्री वर्मा ने अपना सरनेम चेंज करके धनश्री चहल से धनश्री वर्मा कर लिया था।