भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इन दिनों मालदीव में हैं और अपनी पत्नी धनश्री (Dhanshree) के साथ क्वालिटी समय बिता रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने धनश्री के साथ एक प्यारी सी तस्वीर भी साझा की है। उनकी यह तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है।
युजवेंद्र चहल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में वो धनश्री के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों मालदीव के एक होटल में थे और होटल के लोगो के साथ तस्वीर खिंचा रहे थे। इस दौरान दोनों ने ही फ्लोरल प्रिंट के कपड़े पहन रखे हैं और काफी अच्छे लग रहे हैं। तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने होटल को टैग भी किया और उन्हें धन्यवाद किया।
चहल के इस पोस्ट को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। उनका कहना है कि दोनों काफी अच्छे लग रहे हैं और उन्हें इस कपल को देखना काफी पसंद है। वहीं, फैंस का यह भी कहना है कि वो चहल को जल्दी ही मैदान में देखना चाहते हैं और इसके लिए चहल को प्रैक्टिस ना छोड़ने के लिए भी कह रहे हैं।
बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। इस टेस्ट सीरीज में युजवेंद्र चहल नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में अपने खाली समय में वो घूम रहे हैं और अपने समय का आनंद ले रहे हैं। उनके साथ धनश्री भी कंपनी दे रही हैं।
धनश्री पिछले काफी समय से अपनी चोट की वजह से परेशानी थीं और सर्जरी के बाद ठीक से चलने में उन्हें दिक्कत थी। लेकिन अब वो सही हो रही हैं और चहल के साथ घूमने निकली हैं। टेस्ट सीरीज के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलेगी और इस सीरीज में चहल एक्शन में नजर आएंगे।