युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की क्रिप्टिक स्टोरी, इशारों- इशारों में धनश्री वर्मा पर कसा तंज!

India & South Africa Net Sessions - ICC Men
युजवेंद्र चहल ने खास इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है

Yuzvendra Chahal shared cryptic post on Instagram: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल, जो काफी मस्त और खुशनुमा शख्सियत वाले क्रिकेटर हैं, युजवेंद्र चहल के मस्ती भरे वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। खुश रहने वाले युजवेंद्र चहल के चेहरे पर बीते कुछ दिनों से उदासी साफ नजर आ रही है। युजवेंद्र चहल की उदासी का कारण हर किसी के सामने है, क्योंकि उनकी पर्सनल लाइफ में कुछ भी सही नहीं चल रहा है। बहुत अरमानों से उन्होंने धनश्री वर्मा से शादी की थी, लेकिन ना जाने किसकी नजर लग गई, और धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के रिश्ते में दरार आ गई। शादी के चार साल बाद दोनों का रिश्ता तलाक तक जा पहुंचा।

Ad

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का तलाक हो चुका है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि दोनों का तलाक पूरी तरह से कंफर्म नहीं हुआ है और इस पर कोर्ट में विचार किया जा रहा है। इन सबके बीच, युजवेंद्र चहल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिससे यह लगता है कि वह धनश्री वर्मा की सोच और समझ पर तंज कस रहे हैं।

युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की क्रिप्टिक स्टोरी

युजवेंद्र चहल ने शनिवार शाम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने स्वर्गीय उद्योगपति रतन टाटा के विचारों का एक कोट्स शेयर किया है। इस कोट्स में अंग्रेजी में लिखा है और उसका हिंदी में आशय है, "किसी की आपकी कीमत न देख पाने की अक्षमता के आधार पर आपकी कीमत कम नहीं होती।"

युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट (photo credit: instagram/yuzi_chahal23)
युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट (photo credit: instagram/yuzi_chahal23)

युजवेंद्र चहल की पर्सनल लाइफ में जो उथल-पुथल मची हुई है, उसके आधार पर यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए धनश्री वर्मा की सोच और समझ पर तंज कसा है। हालांकि, युजवेंद्र चहल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर किसी को टैग नहीं किया है, जिससे यह कहना मुश्किल है कि वह यह संदेश केवल धनश्री वर्मा के लिए ही दे रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications