'आप अपना दर्द...,'युजवेंद्र चहल ने तलाक की खबरों के बीच शेयर की क्रिप्टिक स्टोरी; कही यह बड़ी बात

धनश्री वर्मा
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की तस्वीर (photo credit: instagram/dhanashree9)

Yuzvendra Chahal share a cryptic instagram story: पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा को लेकर खबरें आ रही थीं कि दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले हैं। अभी तक यह रुमर्स मात्र लग रहे थे, लेकिन शनिवार (04/01/2025) को युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने एक- दूसरे को इंस्टाग्राम अकाउंट से अनफॉलो कर दिया है, यहां तक कि युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से धनश्री वर्मा की सभी तस्वीरों को भी डिलीट कर दिया है। सिर्फ एक पॉडकास्ट वीडियो को डिलीट नहीं किया है जिसमें धनश्री वर्मा नजर आ रही हैं। इन सभी के बीच युजवेंद्र चहल ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर स्टोरी शेयर की है, जिस पर उन्होंने अपनी फीलिंग्स को अपने शब्दों में बयां करते हुए लिखा है। आपको दिखाते हैं युजवेंद्र चहल की इंस्टाग्राम स्टोरी को...

तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल ने शेयर की क्रिप्टिक इंस्टाग्राम स्टोरी

युजवेंद्र चहल ने शनिवार शाम अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर क्रिप्टिक स्टोरी शेयर की है, जिस पर उन्होंने अंग्रेजी में अपने मन के भाव को प्रकट करते हुए लिखा है। जिसका हिंदी में आशय है कि "कड़ी मेहनत लोगों के चरित्र को उजागर करती है। आप अपनी यात्रा का दर्द जानते हैं। आप अपना दर्द जानते हैं। आपने यहां तक पहुंचने के लिए क्या-क्या किया है। दुनिया जानती है, आप तनकर खड़े हैं। आपने अपने पिता और अपनी मां को प्राउड फील कराने के लिए अपना सारा पसीना बहाया है। एक गौरवान्वित बेटे की तरह सीना तानकर खड़े रहो।"

युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी (photo credit: instagram/yuzi_chahal23)
युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी (photo credit: instagram/yuzi_chahal23)

पहले भी आ चुकी है चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबर...

सूत्रों के मुताबिक युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा पिछले कुछ महीनों से अलग-अलग रह रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की अफवाहें सामने आई हैं। दोनों का रिश्ता साल 2023 से ही सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल 2023 में धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से 'चहल' हटा दिया, जिससे उनके रिश्ते को अटकलें तेज हो गई थीं। लगभग उसी समय चहल ने एक क्रिप्टिक पोस्ट किया, जिसमें लिखा, 'नया जीवन लोड हो रहा है। इस पोस्ट के बाद धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के रिश्ते को लेकर खबरें आने लगी थीं। हालांकि, उस समय चहल ने अफवाहों को खारिज कर दिया था और फैंस से झूठी जानकारी न फैलाने का आग्रह किया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications