'मेरी बेटी के साथ...,’ युजवेंद्र चहल की एक फोटो ने सभी फैंस को चौंकाया; आखिर कौन है ये मिस्ट्री गर्ल?

Sneha
yuzvendra chahal shares a instagram story with mystery girl
युजवेंद्र चहल (Photo Credit - Instagram/yuzi_chahal23

Yuzvendra Chahal Shares Instagram Story with Mystery Girl: लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी जादुई गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। चहल टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता टीम का हिस्सा थे। लेकिन उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया है। इन सब के बीच चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

चहल की इंस्टाग्राम स्टोरी ने मचाया तहलका

युजवेंद्र चहल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हाल ही में एक फोटो शेयर ही है। इस फोटो में वह कार में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन खास बात ये है कि उनके साथ कार में एक लड़की भी बैठी हुई है। जिसमें ये दोनों फनी पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। चहल ने इस फोटो के साथ लिखा है कि, 'मेरी बेटी के साथ।' उनकी ये फोटो अब काफी वायरल हो रही है। इस स्टोरी में उन्होंने इस मिस्ट्री गर्ल की इंस्टाग्राम आईडी को भी मेंशन किया है। इसके मुताबिक, चहल के साथ दिखाई दे रहीं लड़की का नाम संयुक्ता लुणावत है।

युजवेंद्र चहल (Photo Credit - Instagram/yuzi_chahal23)
युजवेंद्र चहल (Photo Credit - Instagram/yuzi_chahal23)

टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए जूझ रहे चहल

युजवेंद्र चहल भले ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा रहे हो, लेकिन उन्हें पिछले कई समय से प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल रही है। चौंकाने वाली बात है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एक वॉर्म अप मैच को छोड़ दिया जाए तो युजवेंद्र चहल इस साल भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेला है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे जनवरी 2023 में खेला था। वहीं अगस्त 2023 के बाद से उन्हें टी20 मैच खेलने का मौका भी नहीं मिला है।

साल 2016 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले युजवेंद्र चहल ने अभी तक 72 वनडे और 80 टी20 मैच खेले हैं। 72 वनडे मैचों में उन्होंने 121 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, 80 टी20 मैचों में वह 96 विकेट ले चुके हैं। टी20I में टीम इंडिया के लिए अभी तक किसी भी गेंदबाज ने इतने विकेट नहीं लिए हैं। इसके अलावा वह आईपीएल में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन टीम इंडिया में उन्हें मौका नहीं मिल रहा है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications