भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की शादी की आज सालगिरह है। इस मौके पर उन्हें देशभर से बधाईयां मिल रही हैं। चहल ने भी अपनी पत्नी धनश्री के लिए एक बेहद ही प्यारा पोस्ट किया है जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल भी हो रहा है।
चहल और धनश्री की शादी की यह दूसरी सालगिरह है। 22 दिसंबर 2020 में चहल ने धनश्री से शादी की थी और शादी के साथ ही यह कपल काफी ज्यादा चर्चाओं में रहता है। दोनों ही सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे के साथ और एक-दूसरे के लिए रोमांटिक और मजेदार पोस्ट साझा करते रहते हैं।
सालगिरह के मौके पर भी चहल ने धनश्री के साथ कुछ क्यूट तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में दोनों साथ में नजर आ रहे हैं। जहां एक तस्वीर में चहल और धनश्री खिड़की से खूबसूरत नजारों को निहारते हुए दिख रहे हैं तो वहीं कुछ तस्वीरों में वो बर्फ में एकसाथ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए चहल ने कैप्शन में लिखा,
हैप्पी एनिवर्सरी वाइफी।
चहल के इस पोस्ट पर क्रिकेटर मोहित शर्मा, जयंत यादव सहित कई खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी है। वहीं उनके फैंस भी इस खास मौके पर दोनों को साथ देखकर काफी खुश दिखाई दे रहे हैं और इन दोनों के सुखद भविष्य की कामना भी कर रहे हैं।
बता दें, युजवेंद्र चहल इन दिनों काफी समय बाद अपनी टीम हरियाणा के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं, जबकि धनश्री का हाल ही में घुटने का ऑपरेशन हुआ है। धनश्री को डांस करते वक्त फिसलने के कारण चोट आई थी।
गौरतलब है कि चहल और धनश्री की मुलाकात लॉकडाउन के दौरान हुई थी जब वो धनश्री से डांस सीखने गए थे। खबरों के मुताबिक उस समय ही दोनों के बीच प्यार हुआ और जल्दी ही उन्होंने सगाई कर ली थी और बाद में शादी के बंधन में भी बंध गए।