Yuzvendra Chahal Social Media Post with Special Caption: मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त है। सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में प्रमुख खिलाड़ियों के साथ-साथ कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला है। इसमें युजवेंद्र चहल का नाम शामिल नहीं है, उनके स्क्वाड में शामिल किए जाने की कोई उम्मीद भी नहीं थी। हालांकि, लेग स्पिनर चहल ने अभी तक टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद छोड़ी नहीं है। इस बात का संकेत चहल की लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मिला है।
एक समय हुआ करता था, जब चहल व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया के प्रमुख स्पिनर की भूमिका निभाते थे। चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी मिलकर विरोधी बल्लेबाजों की नाक में दम किया करती थी। लेकिन चहल को टीम इंडिया से ड्रॉप हुए काफी लम्बा समय हो गया है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपनी आखिरी मैच अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेला था। कई बार उनको टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिली है, लेकिन वो प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाए गए।
गुरुवार को यूजी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया। तस्वीरों में वह काफी अच्छे क्लासी लुक में नजर आ रहे हैं। चहल ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,
मुझे खुद पर विश्वास है।
चहल के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और वो उनका हौसला बढ़ाते नजर आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'हम भी आप पर विश्वास करते हैं युजी भाजी। मजबूत बने रहिए।' एक अन्य फैन ने लिखा, 'अच्छे दिन आएंगे भाई।'
अर्शदीप सिंह ने तोड़ा युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए मुकाबले में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने युजवेंद्र चहल का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ते हुए टॉप पर कब्जा जमा लिया। दरअसल, अर्शदीप अब भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर काबिज हो गए हैं। उन्होंने 61 मैचों में 97 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, चहल पहले से दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं। चहल ने 80 मैचों में 25.09 की औसत से 96 विकेट झटके हैं।