Yuzvendra Chahal Brilliant Bowling In County Cricket : टीम इंडिया के प्रमुख स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल भले ही इस वक्त इंडियन टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन वो क्रिकेट के मैदान से दूर नहीं हैं। युजवेंद्र चहल पिछले काफी समय से इंग्लैंड में हैं और वहां पर काउंटी क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं। युजवेंद्र चहल ने वहां पर काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है। चहल काउंटी चैंपियनशिप में नॉर्थैम्पटनशायर टीम का हिस्सा हैं और डर्बीशायर के खिलाफ मैच में उन्होंने काफी शानदार गेंदबाजी की है।
युजवेंद्र चहल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए
नॉर्थैम्पटनशायर और डर्बीशायर के बीच मुकाबला सोमवार 9 सितंबर से शुरु हुआ। इस दौरान डर्बीशायर की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। हालांकि युजवेंद्र चहल की धारदार गेंदबाजी के आगे टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही और 99 रन तक 4 विकेट गिर गए। ल्युईस रीस ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। वेन मैडसेन ने भी 47 रनों की पारी खेली। हालांकि बाकी बल्लेबाज उतना बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और इसी वजह से टीम मात्र 165 रन पर ही सिमट गई। युजवेंद्र चहल ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 45 रन देकर 5 विकेट लिए।
नॉर्थैम्पटनशायर के लिए ही एक और भारतीय खिलाड़ी पृथ्वी शॉ भी खेल रहे हैं। हालांकि वो पहली पारी के दौरान फ्लॉप रहे। जब नॉर्थैम्पटनशायर की टीम बैटिंग करने के लिए उतरी तो फिर पृथ्वी शॉ मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 8 गेंद का सामना किया और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि दूसरी पारी में उन्हें एक और मौका मिलेगा। पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन काउंटी चैंपियनशिप में अभी तक मिला-जुला रहा है।
युजवेंद्र चहल एक साल से टीम इंडिया से चल रहे बाहर
युजवेंद्र चहल की अगर बात करें तो पिछले साल से भारत के लिए उन्होंने एक भी मुकाबला नहीं खेला है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए वो जरूर टीम में सेलेक्ट किए गए थे लेकिन उन्हें एक भी मैच में नहीं खिलाया गया था। वो लगातार बेंच पर बैठे रहे थे। उन्होंने अपना आखिरी मैच पिछले साल अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। अब देखने वाली बात होगी कि वो बांग्लादेश सीरीज के लिए चुने जाते हैं या नहीं।