भारतीय क्रिकेट टीम के चमकते हुए सितारे लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए एकदिवसीय टीम में शामिल हैं। 6 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 1 फरवरी से शुरू होगी। यजुवेंद्र चहल भी टीम को जिताने के लिए भरपूर मेहनत करते नज़र आ रहे हैं। बैंगलोर में चहल जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं। हाल ही मेंं यजुवेंद्र ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें उन्हें जिम मेंं एक्सरसाइज करते हुए देखा जा सकता है। यजुवेंद्र डम्बल उठाकर अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही चहल वज़न बढ़ने को लेकर ट्रोल का शिकार हुए थे।लेकिन ये वीडियो अपलोड करके उन्होंने सबकी बोलती बंद करने की कोशिश की। यजुवेंद्र चहल की एक्सरसाइज का वीडियो यहाँ देखें Make each day count. Get better everyday #newyear #newgoals A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23) on Jan 5, 2018 at 11:20pm PST इस वीडियो पर दक्षिण अफ्रीकी स्पिन गेंदबाज और चहल के आरसीबी के पुराने साथी तबरेज़ शमसी ने टिप्पणी की " हे भगवान ! ये यजुवेंद्र चहल हैं या क्रिस गेल। " चहल ने भी मौके को भुनाते हुए तुरंत ही जवाब दिया "मैं तो क्रिस गेल से भी ज़्यादा वजन उठाता हूँ। ये तो मेरा वार्मअप एक्सरसाइज़ है सिर्फ।" इसके बाद क्रिस गेल ने जब अपना नाम देखा तो उन्होंने बड़े ही मज़ाकिया अंदाज़ में कहा "मुझे मार डालो"। भारतीय टीम के क्षेत्ररक्षण कोच रामकृष्णन श्रीधरन ने भी इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा " ये डम्बल तुम्हारी क्षमता के लिहाज़ से काफ़ी हल्के नज़र आ रहे हैं ,भारी वज़न उठाओ दोस्त चहल।'' ग़ौरतलब है कि यजुवेंद्र ने 16 एकदिवसीय मैच खेले हैं और श्रीलंका के भारत दौरे पर उन्होंने दो एकदिवसीय मैच खेलते हुए प्रत्येक मैच में 3 विकेट लिए। जबकि टी20 मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चार-चार विकेट अपने नाम किये और उनका इकोनॉमी रेट भी शानदार रहा। हालांकि यजुवेंद्र को उनकी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रिटेन नहीं किया है। आरसीबी ने विराट कोहली और सरफराज खान को अपने साथ जोड़े रखा है।