ज़फर अंसारी की ऑल टाइम XI में प्रज्ञान ओझा और वसीम अकरम का नाम शामिल

इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के नवीनतम खिलाड़ी ज़फर अंसारी ने हाल ही में एक ड्रीम इलेवन टेस्ट टीम को चुना है। अंसारी ने अपनी ड्रीम टीम को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के हिसाब से चुना है। टीम चयन के मापदंड के अनुसार, अंसारी ने उन खिलाड़ियों को अपनी ड्रीम टीम में चुना है जिन खिलाड़ियों से उन्हें खेलने की प्रेरणा मिलती है और वह जिन खिलाड़ियों के साथ खेल चुके हैं। उन्होंने अपनी ऑल टाइम XI टीम में क्रिकेट के दिग्गज खिलाडियों का चुनाव किया है। वर्तमान में बांग्लादेश के खिलाफ चल रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज से टेस्ट क्रिकेट में पर्दापण करने वाले ज़फर अंसारी ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 66 मैच खेले हैं। जिसमे उन्होंने 31.26 की औसत से 2900 रन बनाए हैं और उसमे 3 शतक भी जड़े हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 122 विकेट भी चटकाए हैं। उनके इस बहतरीन ऑलराउंड क्रिकेट को देखते हुए ही इंग्लैंड क्रिकेट चयनकर्ताओं ने उन्हें अपनी राष्ट्रीय टीम में जगह दी है। इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ वर्तमान में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में अपने 24 वर्षीय ऑलराउंडर अंसारी को मौका दिया है। उनको सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 4 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ गेराथ बैटी की जगह टीम में शामिल किया गया है। ज़फर अंसारी ने अपनी ड्रीम इलेवन टेस्ट टीम में दिग्गजों को चुना है। उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ मार्कस ट्रेस्कोथिक को अपनी ड्रीम टीम का कप्तान चुना है। इसके अलावा उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज़ हाशिम अमला को भी अपनी ड्रीम टीम में जगह दी है। इसके साथ अंसारी ने स्टीवन डेवीस को अपनी टीम के विकेटकीपर के रूप में चुना है। ज़फर अंसारी ने अपने भाई अकबर अंसारी को भी अपनी ड्रीम टीम में जगह दी है। 24 वर्षीय इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर ज़फर अंसारी ने भारत के बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा को भी अपनी ड्रीम टीम में जगह दी है। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व रिवर्स स्विंग के बादशाह और तूफानी गेंदबाज़ वसीम अकरम को भी अपनी ड्रीम टीम में शामिल किया है। ज़फर अंसारी द्वारा चुनी गयी उनकी ड्रीम टेस्ट टीम निम्न प्रकार है : क्रिस गेल, मार्कस ट्रेस्कोथिक (कप्तान), हाशिम अमला, जेम्स हिल्ड्रेथ, सर गारफील्ड सोबर्स, स्टीवन डेविस (विकेटकीपर), अकबर अंसारी, वसीम अकरम, यासिर अराफात, टिम लिनले और प्रज्ञान ओझा

youtube-cover