आपको अपनी टीम को आगे रखना होगा...जहीर खान ने इंडियन टीम को दी अहम सलाह

India v Australia - T20I Series: Game 1
India v Australia - T20I Series: Game 1

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज और आने वाले मुकाबलों के लिए पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम का एप्रोच पॉजिटिव रहना चाहिए और खिलाड़ियों को खुद से पहले टीम को अहमियत देनी चाहिए। जहीर खान के मुताबिक टी20 फॉर्मेट में इम्पैक्ट काफी ज्यादा जरूरी है।

भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक तरीके से दो विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने इस टार्गेट को 19.5 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने काफी जबरदस्त पारी खेली और 42 गेंद पर 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 80 रन बनाए। हालांकि टीम को जीत दिलाने में रिंकू सिंह का योगदान काफी अहम रहा, जिन्होंने निचले क्रम में आकर 14 गेंद पर 22 रनों की पारी खेली।

खुद से ज्यादा टीम के लिए खेलना जरूरी है - जहीर खान

अब दोनों ही टीमों के बीच तिरुवनंतपुरम में दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। जहीर खान के मुताबिक टीम इंडिया का माइंडसेट अटैकिंग और पॉजिटिव रहना चाहिए। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,

इस फॉर्मेट में काफी जरूरी है कि आप उस तरह के माइंडसेट के साथ खेलने के लिए उतरें। आपको इस तरह का कल्चर टीम में लाना होगा, जहां पर टीम को सबसे पहले रखा जाए और उसके बाद खुद के बारे में सोचा जाए। कई बार गेम में ऐसा होता है कि वो परफॉर्मेंस भले ही छोटा लगे लेकिन उसका इम्पैक्ट काफी ज्यादा होता है। टी20 में टाइम बहुत कम होता है और आप यहां पर धीमा नहीं हो सकते हैं। रोहित शर्मा ने वनडे में उदाहरण पेश किया था कि किस तरह से टीम को पहले रखना है और इस टीम को भी वही करना चाहिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now