Create

जहीर खान और उनकी पत्नी सागरिका घटगे करते हैं एक-दूसरे के विचारों सम्मान

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान अभिनेत्री सागरिका घटगे के साथ पिछले महीने शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। शादी के बाद दोनों के बीच काफी अच्छी समझ देखने को मिलती है और उन्होंने खुद ये बात स्वीकार की है कि वे हर एक चीज में एक दूसरे सलाह-मशविरा करते हैं और एक दूसरे के विचारों का सम्मान करते हैं। ये नवविवाहित जोड़ी बेंगलुरु में प्लैटिनम इवारा ज्वेलरी के शोरूम का उद्घाटन करने पहुंची थी। जहीर खान ने वहां एक साक्षात्कार में बताया कि हम दोनों एक-दूसरे के विचारों का काफी सम्मान करते हैं और एक दूसरे को स्पेस भी देते हैं। जहीर खान ने कहा कि उनकी पत्नी उनकी निजी स्टाईलिस्ट हैं। उन्होंने कहा कि सागरिका मेरी निजी स्टाइलिस्ट बन गई हैं। मैं अक्सर अपने दोस्तों को बताता हूं कि मेरे कपड़े पहनने का ढंग मेरी पत्नी की वजह से बदल रहा है। वहीं जहीर की पत्नी सागरिका ने भी बताया कि जहीर आम तौर पर ऐसे व्यक्ति हैं, जिनसे मैं कहीं भी जाती हूं, तो सलाह लेती हूं। उन्होंने कहा कि मैं कुछ भी करने से पहले हमेशा उन्हें संकेत देती हूं और सुनिश्चित करती हूं कि उन्हें बता दूं। गौरतलब है ज़हीर खान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज हैं, तो सागरिका घटगे ने साल 2007 से 'चक दे इंडिया' मूवी से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने और कई बॉलीवुड, पंजाबी और मराठी फ़िल्में की हैं। सागरिका और ज़हीर खान ने इस साल मई के महीने में सगाई की थी और पिछले महीने ही शादी की थी।

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment