भारत के महान गेंदबाजों में शुमार ज़हीर खान ने ज़िन्दगी की नई पारी की शुरुआत की है। सोमवार को उन्होंने ट्विटर के माध्यम से लोगों को अपनी सगाई के बारे में बताया। ज़हीर खान ने बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका घटगे के साथ अपनी तस्वीर डाली है और साथ में लिखा है - ज़िन्दगी भर के लिए साथ, कभी अपनी पत्नी की पसंद पर हँसना नहीं चाहिए, आप उनमें से एक हैं।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से ज़हीर और सागरिका को साथ में देखा जा रहा था। दोनों ने साथ ही युवराज सिंह और हेज़ल कीच की शादी में शिरकत की थी। दोनों को साथ में देखकर काफी अनुमान लगाये जा रहे थे और आज ज़हीर ने उन अनुमानों पर विराम लगाते हुए बड़ी घोषणा की। ऐसी खबरें हैं कि दोनों को अंगद बेदी ने मिलवाया था और उसके बाद से ही दोनों साथ दिख रहे थे। उम्मीद है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे। ज़हीर खान फिलहाल आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी कर रहे हैं और अभी तक उन्होंने काफी शानदार गेंदबाजी भी की है। दिल्ली डेयरडेविल्स का प्रदर्शन हालांकि आशा के अनुरूप नहीं रहा है और अब उम्मीद है कि ज़हीर की इस ख़ुशी के बीच उनकी टीम के लिए भी खुशियाँ आयें। भारत के दिग्गज तेज़ गेंदबाजों में शामिल ज़हीर ने 2015 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। वो 2011 की विश्व विजेता भारतीय टीम के सदस्य भी थे। ज़हीर ने पिछले साल आईपीएल में भी दिल्ली डेयरडेविल्स की कमान संभाली थी। जहाँ तक सागरिका घटगे की बात है, तो उन्होंने 2007 में आई शाहरुख खान की चक दे इंडिया में प्रीती सबरवाल का बहुत ही अहम किरदार निभाया था। हालांकि उसके बाद उन्हें काफी फिल्मों में छोटे किरदारों में ही देखा गया और अभी तक चक दे इंडिया ही उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म है। Published 24 Apr 2017, 22:09 ISTNever laugh at your wife's choices. You are one of them !!! Partners for life. #engaged@sagarikavghatgepic.twitter.com/rUOtObFhiX
— zaheer khan (@ImZaheer) April 24, 2017