भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को भारतीय फैन्स के लिए दो नई घोषणाएं की है। दिन भर की उठापटक के बाद मुख्य कोच के लिए रवि शास्त्री के नाम पर मुहर लगा दी गई, वहीँ पूर्व दिग्गज भारतीय गेंदबाज जहीर खान को टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त कर दिया गया है। इससे पहले रवि शास्त्री को कोच बनाए जाने की खबरों का बीसीसीआई ने प्रेस कांफ्रेंस कर खंडन कर दिया था। इसके अलावा पूर्व महान भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को ओवरसीज दौरों के लिए टेस्ट बल्लेबाजी सलाहकार बनाया गया है। माना जा सकता है कि बोर्ड ने 2019 के विश्वकप को ध्यान में रखते ही इन अहम् पदों पर द्रविड़ और जहीर को नियुक्त किया है। जहीर खान के नाम की चर्चा पहले नहीं हुई थी लेकिन बीसीसीआई ने शास्त्री के नाम के साथ ही जहीर को भी गेंदबाजी कोच बनाने की घोषणा कर दी। गौरतलब है कि जहीर खान भारतीय क्रिकेट में सबसे सफलतम तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने अपने गेंदबाजी मिश्रण से कई दिग्गज बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाए हैं। जहीर खान ने स्विंग गेंदबाजी के दम पर टीम के लिए कई मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। इसके अलावा उन्होंने 2011 विश्वकप में जिस तरह अपनी नकल बॉल का प्रयोग किया, वह फैन्स के जहन में आज भी ताजा होगा। उन्हें गेंदबाजी कोच बनाए जाने का फैसला काफी शानदार कदम कहा जा सकता है। गौरतलब है कि जहीर ने भारत की तरफ से 92 टेस्ट, 200 वन-डे और 17 टी20 मैचों में शिरकत की है। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 311 और वन-डे में 282 विकेट लेने के अलावा टी20 में भी 17 विकेट झटके हैं। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में भी इस वर्ष उम्दा गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। UPDATE: @RaviShastriOfc appointed as the Head Coach of the Indian Cricket Team till ICC World Cup 2019 pic.twitter.com/DwjEjRdFMd — BCCI (@BCCI) July 11, 2017 UPDATE: Mr. Rahul Dravid is appointed as the Batting Consultant for overseas Test tours pic.twitter.com/mS1KcVI2Hh — BCCI (@BCCI) July 11, 2017