दूसरे टी20 मुकाबले के प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
England v India - 1st Vitality IT20
England v India - 1st Vitality IT20

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि दूसरे टी20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में शायद कोई बदलाव नहीं होगा और उसी प्लेइंग इलेवन के साथ टीम इंडिया मैदान में उतर सकती है।

भारतीय टीम ने साउथैम्प्टन में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 50 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 19.3 ओवर में 148 रन पर ही सिमट गई।

भारतीय टीम के लिए हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने बल्लेबाजी में सिर्फ 33 गेंद पर 51 रन बनाए, जो उनका टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक स्कोर है। इसके बाद गेंदबाजी में भी उन्होंने बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया और सिर्फ 33 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। टीम इंडिया अब सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है और अगला मैच जीतकर वो सीरीज अपने नाम कर सकते हैं।

भारतीय टीम में नहीं होगा एक भी बदलाव - जहीर खान

जहीर खान के मुताबिक टीम इंडिया शायद दूसरे टी20 मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव ना करे और उसी टीम के साथ मैदान में उतरे। उन्होंने पिछली कुछ सीरीज का उदाहरण दिया।

क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'ये बताना काफी मुश्किल है कि सेलेक्शन के मामले में टीम किस दिशा में जा रही है। आपने कई बार देखा है कि भारत ने जब सीरीज का पहला मुकाबला जीता है तो फिर बाकी बचे मैचों के लिए कोई बदलाव नहीं किया है। मुझे नहीं लगता है कि वो अगले मुकाबले में कोई बदलाव करेंगे। ज्यादा से ज्यादा एक बदलाव हो सकता है।'

Quick Links

Edited by Nitesh