भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने एक इवेंट के दौरान कहा कि भारतीय टीम को जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले अभ्यास का काफी मौका मिलने वाला है। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले तीन टी20 और तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलने वाली है। इसके अलावा भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा शुरू करने से पहले आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। जहीर खान ने कहा, "पहला टेस्ट शुरू होने से पहले भारत को पूरा एक महीने का समय मिलेगा। टीम को हालात से तालमेल बिठाने का पूरा मौका मिलेगा। कई खिलाड़ी सिर्फ एक ही फॉर्मेट खेल रहे हैं और टीम के अहम खिलाड़ी वहां के हालातों और विकेट से अच्छी तरह से वाकिफ हो पाएंगे।" जहीर खान के मुताबिक वहां के मौसम काफी अहम भूमिका निभाने वाला है। हालांकि उनके अनुसार काफी खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में पहले भी मैच खेले हुए हैं, तो वो वहां के हालात से वाकिफ हैं। फिर भी काउंटी खेलने का फैसला खिलाडि़यों का ही होना चाहिए। काफी सालों तक भारतीय गेंदबाजी के लीडर की भूमिका निभाने वाले जहीर ने तेज गेंदबाजों को भी अहम सलाह दी। उन्होंने कहा, "तेज गेंदबाजों का बोझ मैच से रेस्ट लेने की जगह अभ्यास सत्र को मिस करने से कम हो सकता है।" उनके मुताबिक अगर तेज गेंदबाज की लय अच्छी है, तो उन्हें अभ्यास सत्र में ज्यादा समय नहीं बिताना चाहिए, क्योंकि मैच प्रैक्टिस से अच्छा कुछ और नहीं सकता। आपको बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी आईपीएल के बाद इंग्लैंड में जाकर सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने वाले हैं। इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा और इशांत शर्मा भी अभी इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। साल 2014 में भारत का इंग्लैंड दौरा काफी निराशाजनक रहा था और इस बार टीम की तैयारी को देखते हुए उम्मीद की जा रही कि भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।