Zaheer Khan Birthday Special : टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान का आज जन्मदिन है। जहीर खान आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। सोशल मीडिया पर पूर्व क्रिकेटर्स समेत फैंस ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने खास अंदाज में जहीर खान को जन्मदिन की बधाई दी। इसके अलावा अन्य पूर्व क्रिकेटर्स ने भी उन्हें अपनी शुभकामना दी।
जहीर खान के जन्मदिन के मौके पर हम आपको वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में उनके जादुई स्पेल के बारे में बताते हैं। किस तरह उस फाइनल मैच में जहीर खान ने जबरदस्त गेंदबाजी की थी। हालांकि बाद में वो महंगे साबित हुए थे लेकिन उनकी शुरुआत काफी शानदार रही थी।
जहीर खान ने पहले स्पेल में की थी सनसनीखेज गेंदबाजी
वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल मैच में श्रीलंका की टीम पहले बैटिंग करने उतरी थी। इस दौरान जहीर खान ने अपना शुरुआती स्पेल काफी शानदार डाला था। उन्होंने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को बिल्कुल भी खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया था। जहीर खान ने अपने पहले 5 ओवर में सिर्फ 6 ही रन दिए थे। इसमें से तीन मेडन ओवर थे और एक विकेट भी उन्होंने निकाला था। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जहीर खान ने कितनी जबरदस्त गेंदबाजी अपने शुरुआती स्पेल में की थी। हालांकि बाद में वो जरूर महंगे साबित हुए थे और 10 ओवर में कुल मिलाकर 60 रन दे दिए थे।
आपको बता दें कि जहीर खान भारत के दिग्गज तेज गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में 92 टेस्ट, 200 वनडे और 17 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे। इस दौरान टेस्ट में 311 विकेट, वनडे में 282 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 17 विकेट चटकाए थे। जहीर खान बल्ले से अहम योगदान देते थे। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 1230 रन दर्ज है। उनके जन्मदिन के मौके पर युवराज सिंह ने खास अंदाज में बधाई दी। युवराज ने ट्वीट करके कहा,
हैप्पी बर्थडे जहीर खान। उम्मीद है कि अपने जन्मदिन पर किसी का कुकीज नहीं चुराओगे। ढेर सारा प्यार भाई। आपके लिए आने वाला साल काफी शानदार हो।