भारतीय ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी विभाग में कोच के लिए पूर्व भारतीय दिग्गज जहीर खान को सबसे श्रेष्ठ विकल्प माना है। टर्बनेटर के नाम से मशहूर भज्जी ने इस सम्बन्ध में एक ट्वीट करते हुए अपनी बात रखी। गौरतलब है कि जहीर खान ने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान की भूमिका निभाते हुए गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया है। हरभजन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा "मेरे ख्याल से भारतीय तेज गेंदबाजी कोच के लिए जहीर खान श्रेष्ठ विकल्प होंगे।" हरभजन सिंह की बात तब और अधिक सोचने पर मजबूर कर देती है, जब हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल में उनकी स्विंग गेंदबाजी का नायाब नमूना देखने को मिला। हालांकि जहीर की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स प्लेऑफ़ तक का सफर तय नहीं कर पाई लेकिन जहीर की गेंदबाजी ने सबको अपनी तरफ आकर्षित कर लिया।
ज्ञात हो कि भारतीय टीम के पास फ़िलहाल स्पिन विभाग में अनिल कुंबले जैसा दिग्गज मौजूद है लेकिन तेज गेंदबाजों के पास कोई विशेष कोच नहीं है। जहीर खान को अगर इस जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए कहा जाए और वे मान जाते हैं, तो तेज गेंदबाजों में और अधिक विविधताएं देखने को मिल सकती है। उल्लेखनीय है कि जहीर खान ने अपने पहले 100 वन-डे विकेट महज 65 मैचों में पूरे कर लिये थे। उन्होंने कुल 200 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और 282 विकेट झटके हैं। वन-डे की तरह टेस्ट में भी उनका सिक्का चला है। 92 टेस्ट मैचों की 165 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 311 विकेट झटके हैं. टेस्ट में उन्होंने तीन अर्धशतक भी बनाए हैं। जून में इंग्लैंड में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के पास फिलहाल कोई तेज गेंदबाजी कोच नहीं है। टीम इंडिया को 4 जून से पाकिस्तान जैसी मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण वाली टीम के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है।