टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच बनने के लिए बेताब हूं: ज़हीर खान

भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच बनने के लिए बेताब हैं। वो भारत के उभरते युवा खिलाड़ियों को गेंदबाजी के गुण सिखाना चाहते हैं, जिससे टीम इंडिया की तेज़ गेंदबाजी भविष्य में भी शानदार बनी रहे। बकौल, ज़हीर खान, "मैं टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच बनने के लिए काफी उत्साहित हूं। भारत के युवा गेंदबाजों को मैं गेंदबाज़ी के गुण सिखाना चाहता हूँ।" उन्होंने कहा, "अगर मेरी सलाह की ज़रुरत किसी भी खिलाड़ी को पड़ती है, तो मैं उसके लिए हमेशा तैयार हूँ।" इसके बाद दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ ने कहा, "मैच जीतने के लिए आपको अच्छे तेज़ गेंदबाजों की ज़रुरत होती है, जो किसी भी परिस्थिति में शानदार लय के साथ गेंदबाजी कर सकें।" 38 वर्षीय बाएं हाथ के गेंदबाज़ ने कहा, "विपक्षी टीम पर दबाव बनाने के लिए आपको शुरूआती विकेट चटकाने होते हैं, जो विपक्षियों को बैकफुट पर धकेलने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।" ज़हीर खान ने भारतीय टीम की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा "बल्लेबाजी टीम इंडिया की हमेशा ही सबसे बड़ी ताक़त रही है।" आपको बता दें कि फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड दौरे पर है, जहां आईसीसी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय विश्व रैंकिंग की 8 सर्वश्रेष्ठ टीमें शामिल हैं, जिनको दो ग्रुपों में बांटा गया है। 'ए' ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड, वहीँ 'बी' ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें शामिल हैं। आईसीसी के 50-50 ओवरों के इस आगामी टूर्नामेंट में सबसे पहला मुकाबला इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच 1 जून को लंदन के ऑवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। गौरतलब है कि टीम इंडिया के मुख्य कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच जमकर विवाद चल रहा है, जो ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बीसीसीआई ने शायद इसको लेकर ही भारतीय पुरुष टीम के नए मुख्य कोच पद के आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ की थी।

Edited by Staff Editor