सागरिका से पहले इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के प्यार में पड़े थे जहीर खान! 8 साल तक चला था रिश्ता

जहिर खाान
जहिर खान और ईशा शरवानी की तस्वीर (photo credit: instagram/isha.sharvani,,zaheer_khan34)

Zaheer Khan Birthday Special: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान आज अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। बता दें कि जहीर खान ने 2000 से 2014 के बीच भारत के लिए 300 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले थे। जहीर खान भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं।

Ad

वहीं जहीर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से शादी की है। लेकिन शायद ही आपको पता हो कि सागरिका से पहले भी जहीर बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा शरवानी के प्यार में दीवाने थे। दोनों का रिश्ता लगभग आठ साल तक चला लेकिन नियति को शायद कुछ और ही मंजूर था। इतना लंबा समय होने के बाद भी यह रिश्ता खत्म हो गया। इसी कड़ी में आपको जहीर खान और ईशा शरवानी के प्यार के कुछ अनसुने किस्से के बारे में बताएंगे।

जहीर खान और ईशा शरवानी का अफेयर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान और ईशा शरवानी ने करीब 8 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक वह 2005 में एक फंक्शन में एक-दूसरे से मिले थे। अपनी पहली मुलाकात के बाद, दोनों अच्छे दोस्त बन गए। धीरे- धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों की नजदीकियां भी बढ़ गईं। उस वक्त जहीर भारत के सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाजों में से एक थे और ईशा ने भी अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। ईशा को कई बार मैच के दौरान स्टेडियम में स्पॉट भी किया गया। वह जहीर के चीयर करने के लिए अक्सर मैदान में पहुंच जाती थीं।

आठ साल का रिश्ता खत्म कर दिया...

लंबे समय तक डेटिंग करने के बाद, दोनों ने आपसी सहमति से शादी करने का फैसला किया और इसके चलते अपने रिश्ते को आधिकारिक भी कर दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी शादी की खबर भी सामने आई थी। दरअसल, 2011 के विश्व कप के दौरान, उनकी शादी की खबरें सुर्खियों में थी। लेकिन अचानक जहीर और ईशा ने अपने आठ साल के रिश्ते को खत्म करने का ऐलान कर दिया । 2012 में एक इंटरव्यू के दौरान ईशा ने अपने अलगाव की पुष्टि की थी। हालांकि इनका रिश्ता ऐसे अचानक क्यों खत्म हुआ यह आज तक पता नहीं चल पाया है। ईशा से अलग होने के बाद जहीर खान ने नवंबर 2017 में बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से शादी कर ली थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications