भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच अनिल कुंबले के बाद एक और पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं। ख़बरों की माने तो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान गेंदबाज़ी कोच बन सकते हैं। खबरों के अनुसार, कोच अनिल कुंबले चाहते हैं कि कोई अनुभवी गेंदबाज़ भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जुड़े ताकि युवा गेंदबाज़ों को मदद कर सकें, और कुंबले की नज़र में ज़हीर बिल्कुल फ़िट बैठ रहे हैं। क्रिकेट सलाहकार समिति के अहम सदस्य और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के कोच के लिए अनिल कुंबले के साथ साथ 57 उम्मीदवारों का इटरव्यू किया था और फिर कुंबले के नाम पर अंतिम मुहर लगी थी। जब दादा से गेंदबाज़ी कोच पर चल रही ख़बरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सीधा जवाब न देते हुए ये कह दिया कि गेंद बीसीसीआई के पाले में है। "मुझे ज़हीर ख़ान के गेंदबाज़ी कोच की उम्मीदवारी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ये बीसीसीआई फ़ैसला करना है जिसमें ये भी देखना होगा कि क्या ज़हीर पूरे साल ख़ाली रहेंगे। साथ ही साथ ये सबकुछ अनिल कुंबले पर भी निर्भर करता है, वह ख़ुद एक गेंदबाज़ हैं ऐसे में हो सकता है वह कोई गेंदबाज़ी कोच रखे ही नहीं। हालांकि अख़बारों में मैंने ये भी पढ़ा है कि वह एक तेज़ गेंदबाज़ को बतौर कोच लाना चाहते हैं, ख़ैर जो भी हो लेकिन मैं इतना ज़रूर कहना चाहूंगा कि मैं, सचिन या लक्ष्मण इससे बिल्कुल अलग हैं।" :सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट टीम इस वक़्त वेस्टइंडीज़ दौरे पर है, जहां वेस्टइंडीज़ बोर्ड प्रेसिडेंट-XI के ख़िलाफ़ पहला अभ्यास मैच ड्रॉ रहा था। भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पहला टेस्ट 21 जुलाई से एंटीगुआ में खेला जाएगा।