जहीर खान भारतीय टीम के सबसे मुख्य तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। 2000 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले जहीर खान ने 2015 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया। अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में जहीर खान ने 600 से ज्यादा विकेट लिए और बल्ले के साथ भी उनके नाम 3 अर्धशतक भी हैं।
भारत के लिए खेलते हुए जहीर खान 2003, 2007 और 2011 में तीन वर्ल्ड कप खेले और तीनों ही वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज वो ही थे। यहां तक कि 2011 वर्ल्ड कप में जहीर खान का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा था और वो सयुंक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे। उन्होंने 9 मैचों में 21 विकेट लिए।
2011 वर्ल्ड कप में जहीर खान ने कई महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट लिए, जिसका फायदा भारतीय टीम को काफी हुआ। जहीर खान ने अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला 2014 में खेला था।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह द्वारा सभी फॉर्मेट में खेले गए आखिरी मैच में किए गए प्रदर्शन पर एक नजर
इस आर्टिकल में हम नजर डालेंगे जहीर खान द्वारा तीनों फॉर्मेट में उनके द्वारा किए गए प्रदर्शन पर:
1- आखिरी टेस्ट (14-18 फरवरी 2014) बनाम न्यूजीलैंड, 5 विकेट और 22 रन
जहीर खान ने अपने टेस्ट करियर में कुल मिलाकर 92 टेस्ट मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 32.95 की औसत से 311 विकेट चटकाए। इस बीच उन्होंने 11 बार एक पारी में 5 विकेट और एक बार मैच में 10 विकेट लिए। जहीर खान का सबसे बेस्ट प्रदर्शन 87 रन देकर 7 विकेट लेना रहा। बल्ले के साथ जहीर खान ने 127 पारियों में 3 अर्धशतक की मदद से 1230 रन बनाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 75 रन रहा।
फरवरी 2014 में जहीर खान ने वेलिंग्टन में अपने टेस्ट और अंतर्राष्ट्रीय करियर का आखिरी मुकाबला खेला था। इस मैच की पहली पारी में जहीर खान को एक विकेट भी नहीं मिला, तो भारत की पहली पारी में उन्होंने 19 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 22 रन बनाए। दूसरी पारी में जहीर खान ने 170 रन देकर 5 विकेट चटकाए। जहीर खान ने अपने टेस्ट करियर की आखिरी पारी हासिल किए 5 विकेट। यह मुकाबला ड्रॉ रहा था।
यह भी पढ़ें: वीरेंदर सहवाग द्वारा सभी फॉर्मेट में खेले गए आखिरी मैच में किए गए प्रदर्शन पर एक नजर