जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आईपीएल (IPL) के बाद से ही काफी ब्रेक लिया है लेकिन इसके बावजूद वो बार-बार इंजरी का शिकार हो रहे हैं। वहीं पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर का मानना है कि ज्यादा ब्रेक लेने पर खिलाड़ी अपनी लय खो देते हैं। उन्होंने इसके लिए जहीर खान का उदाहरण दिया कि लय में बने रहने के लिए जहीर खान लगातार क्रिकेट खेलते रहते थे और रेस्ट नहीं लेते थे।
जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले चोटिल हो गए हैं और उनके इस टूर्नामेंट से बाहर होने की उम्मीद है। हाल ही में बुमराह इंजरी से वापस लौटे थे लेकिन एक बार फिर वो इंजरी का शिकार हो गए हैं। जसप्रीत बुमराह चोट के कारण एशिया कप में नहीं खेल पाए थे और टीम इंडिया फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी। ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीम इंडिया के लिए वो कितने अहम हैं।
जहीर खान ने लय में बने रहने के लिए लगातार क्रिकेट खेला था - वसीम जाफर
ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान वसीम जाफर से पूछा गया कि क्या लगातार ब्रेक की वजह से गेंदबाज के ऊपर असर पड़ता है। इसके जवाब में उन्होंने कहा 'निश्चित तौर पर, मैंने जहीर खान से इस बारे में बात की थी। जब उन्होंने वूरस्टरशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेला था तो लगातार चार महीने तक नॉन स्टाप खेलते रहे थे। 2006 के बाद इस तरह से जहीर खान ने फॉर्म में वापसी की थी। उन्होंने मुझसे कहा कि अगर वो लगातार खेलते हैं और काफी सारे ओवर्स डालते हैं तो फिर वो लय में रहते हैं और उनकी बॉडी अच्छा महसूस करती है। ब्रेक के बाद लय में आने में समय लगता है।'
वसीम जाफर ने आगे कहा 'कई गेंदबाज ऐसे होते हैं जब वो मैदान में आते हैं तो अपना पूरा जोर लगा देते हैं। जैसे ही ब्रेक होता है आपकी लय चली जाती है। मुझे पूरा यकीन है कि बुमराह टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए अपना पूरा जोर लगा देंगे।'