रोहित शर्मा को लेकर 2003 वर्ल्ड कप के तेज गेंदबाज ने दिया अहम बयान, कप्तानी के बारे में बताई खास चीज

India Cricket WCup
रोहित शर्मा काफी जबरदस्त कप्तानी कर रहे हैं

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जिस तरह से अभी तक वर्ल्ड कप में कप्तानी की है, उससे पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान काफी प्रभावित हैं। जहीर खान ने रोहित शर्मा की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा इससे पहले कई सारी ट्रॉफी जीत चुके हैं और इसी वजह से उन्हें पता है कि जीत कैसे हासिल की जाती है।

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया ने अभी तक आठ मैच खेले हैं और आठों ही मैच जीते हैं। टीम इंडिया प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है और सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। कप्तान रोहित शर्मा ने इस दौरान ना केवल बेहतरीन कप्तानी की है, बल्कि बल्ले से भी जबरदस्त योगदान दिया है। इसी वजह से टीम इंडिया इतनी सफल रही है।

रोहित शर्मा बिल्कुल भी प्रेशर नहीं लेते हैं - जहीर खान

रोहित शर्मा की कप्तानी से जहीर खान काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,

रोहित शर्मा पर्दे के पीछे से काम करना काफी पसंद करते हैं। आप पिच पर जो देखते हैं, उसकी काफी तैयारी होती है। वो खिलाड़ियों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं और सपोर्ट स्टाफ और प्लेयर्स से कई चीजों पर बात करते हैं। वो दबाव में भी काफी शांत रहते हैं। वो भले ही एनिमिटेड रहे हों लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो दबाव महसूस कर रहे हैं। फैसले लेते वक्त वो काफी शांत रहते हैं। वो कई सारी ट्रॉफी जीत चुके हैं और इसी वजह से ये चीज उनके अंदर अपने आप आ जाती है। उन्हें पता है कि टूर्नामेंट कैसे जीता जाता है। इसे हासिल करने के लिए जरूरी है कि हर कोई स्विच ऑन हो। रोहित शर्मा ने ये काम काफी अच्छी तरह से किया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now