भारत का हाल एक बार फिर 2019 वर्ल्ड कप जैसा हो गया है...पूर्व तेज गेंदबाज ने बड़ी समस्या का किया जिक्र

Nitesh
New Zealand v India T20I Media Opportunity
New Zealand v India T20I Media Opportunity

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की वर्ल्ड कप तैयारियों को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम के लिए एक बार फिर से वही समस्या खड़ी हो गई है जो 2019 वर्ल्ड कप के दौरान थी। टीम इंडिया को अब एक बार फिर नंबर 4 के बल्लेबाज की तलाश है।

दरअसल टीम के प्रमुख बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इंजरी का शिकार हो गए हैं और उनको लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है कि वो वर्ल्ड कप तक फिट हो पाएंगे या नहीं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया लेकिन वो लगातार तीनों ही मैचों में गोल्डन डक का शिकार हो गए। ऋषभ पंत भी चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं और इसी वजह से भारतीय टीम के सामने मिडिल ऑर्डर को लेकर एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।

जहीर खान के मुताबिक भारतीय टीम एक बार फिर उसी जगह पर आकर खड़ी हो गई है जिस पोजिशन में वो 2019 वर्ल्ड कप के दौरान थे। 2019 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम के सामने नंबर 4 की समस्या सबसे बड़ी थी।

भारतीय टीम के सामने नंबर 4 की समस्या एक बार फिर से आ गई है - जहीर खान

क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान जहीर खान ने कहा "टीम इंडिया को अपने बैटिंग ऑर्डर की तरफ ध्यान देना होगा। एक बार फिर से नंबर 4 के ऑप्शन को तलाशना होगा। 2019 वर्ल्ड कप से पहले भी इसी पोजिशन को लेकर चर्चा हो रही थी और चार साल बीत गए हैं और एक बार फिर से हम वहीं पर आकर खड़े हो गए हैं। हां श्रेयस अय्यर आपके नंबर 4 के बल्लेबाज होने वाले थे और उनके ऊपर आपने जिम्मेदारी दी थी लेकिन अब वो लंबे समय के लिए चोटिल हो गए हैं। इसी वजह से उनका विकल्प तलाशना होगा।"

Quick Links