आईपीएल 2018 में खेलने के लिए जहीर खान तैयार

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। भारत और श्रीलंका के बीच पांचवें एकदिवसीय मुकाबले के दौरान ये बात निकलकर सामने आई। बारिश के कारण जब भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला देर से शुरु हुआ तो उस वक्त हर्षा भोगले तेज गेंदबाजों की ट्रेनिंग और तैयारियों के बारे में बात कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कह कि ' जहीर खान के फैंस के लिए बता दूं कि वो जिम में वापस आ गए हैं। वो इंडियन प्रीमियर लीग के एक और सीजन में हिस्सा लेंगे। इसके लिए उन्होंने ट्रेनिंग शुरु कर दी है। हर्षा भोगले की बात पर जहीर खान केवल मुस्कुरा कर रह गए और उन्होंने हर्षा भोगले के इस बयान का खंडन नहीं किया। इससे साबित होता है कि जहीर खान अगले साल होने वाले आईपीएल सीजन में गेंदबाजी करते नजर आएंगे। आपको बता दें जहीर खान भारत-श्रीलंका एकदिवसीय श्रृखंला के दौरान कमेंटेटर की भूमिका में नजर आए। जहीर खान ने साल 2015 में अंतर्राष्ट्रीय करियर से संन्यास ले लिया था। अपने पूरे क्रिकेट करियर में उन्होंने 600 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय विकेट चटकाए। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी जहीर खान आईपीएल में खेलते रहे। 2017 के आईपीएल सीजन में वो दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान थे। उसी दौरान उन्होंने आईपीएल में अपने 100 विकेट भी पूरे किए। 10वें सीजन में उन्होंने 11 मैचों में 10 विकेट चटकाए। इससे पहले 9वें सीजन में भी उन्होंने 10 विकेट चटकाए। जहीर खान ने कुल मिलाकर इंडियन प्रीमियर लीग में 6 बार एक सीजन में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद जहीर खान ने आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी की है। आईपीएल के लगातार 2 सीजन में उन्होंने 20 विकेट चटकाए। इसके अलावा उनके पास अलग-अलग परिस्थितियों में गेंदबाजी का काफी अनुभव है। किसी भी टीम के लिए उनका अनुभव काफी फायदेमंद होगा।