"हनुमा विहारी को निराश नहीं होना चाहिए और प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए", पूर्व भारतीय खिलाड़ी की अहम सलाह 

हनुमा विहारी को घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया है
हनुमा विहारी को घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया है

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज (IND vs NZ) के लिए जब भारतीय टीम की घोषणा हुयी तो उसमें मध्यक्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) का नाम शामिल नहीं था। विहारी के ना चुने जाने से सभी ने हैरानी जताई थी क्योंकि इस सीरीज के लिए कई सीनियर प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। ऐसे में विहारी को ना चुना जाना हैरानी भरा फैसला था। हालांकि बाद में चयनकर्ताओं ने उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया ए की टीम में शामिल किया था। विहारी को बाहर किये जाने को पर पूर्व भारतीय भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने भी प्रतिक्रिया दी है।

हनुमा विहारी आखिरी बार टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी के मैदान में खेले थे। उस मैच में उन्होंने चोटिल होने के बावजूद 161 गेंदों का सामना करते हुए भारत के लिए मैच बचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

चयनकर्ताओं ने हनुमा विहारी को ड्रॉप किये जाने के पीछे तर्क दिया कि आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे को देखते हुए उन्हें इंडिया ए के साथ भेजा गया ताकि वहां जाकर परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठा सके। हालांकि कई पूर्व खिलाड़ियों ने राय दी है कि अगर हनुमा विहारी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलते तो वह ज्यादा फायदेमंद होता।

विहारी को प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और मौकों को भुनाना चाहिए - ज़हीर खान

जहीर खान ने कहा कि टेस्ट स्पेशलिस्ट विहारी न्यूजीलैंड सीरीज में खेलना चाहते थे। उन्होंने आगे यह भी बताया कि क्या विहारी भारत की योजनाओं का हिस्सा हैं। ज़हीर ने कहा,

सबसे पहले, आपको यह देखने की जरूरत है कि कितने खिलाड़ी पहले से यहां (न्यूजीलैंड के खिलाफ) खेल रहे हैं। अब भारत साल में 10-12 टेस्ट मैच खेलता है। इसलिए, जो खिलाड़ी अभी सबसे लंबे समय से खेल रहे हैं, वे हर मैच में शामिल होना चाहेंगे। हालांकि, टीम में प्रतिस्पर्धा के कारण यह संभव नहीं है।

जहीर ने आगे कहा कि राष्ट्रीय चयन के बारे में सोचने से विहारी के लिए चीजें जटिल हो जाएंगी। इसलिए, उसे केवल घरेलू और अन्य गेम्स में प्रदर्शन करने पर ध्यान देना चाहिए।

हालांकि कम्युनिकेशन अहम है, जब चयन की बात आती है तो कोई पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सकता है। ऐसा हो सकता है कि विहारी भारत की आने वाली योजनाओं का महत्वपूर्ण हिस्सा न हो।
इसलिए विहारी बस इतना कर सकते हैं कि इन सभी कारकों से निराश न हों और अपने खेल पर ध्यान दें। उसे बेसिक्स में सुधार करना चाहिए और उसे जो भी अवसर मिल रहे हैं उसमें प्रदर्शन करना चाहिए। आपको अपने लिए चीजों को सरल बनाना है, जटिल नहीं करना है।

Quick Links