टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल बढ़ाए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जहीर खान (Zaheer Khan) के मुताबिक राहुल द्रविड़ को ही इंडियन टीम का कोच बनाए रखा जाना चाहिए। जहीर खान ने कहा कि अगर राहुल द्रविड़ को ही कोच बनाए रखा जाता है तो फिर इससे आगामी टी20 वर्ल्ड कप में टीम को काफी फायदा मिल सकता है।
भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा रविवार से शुरू होगा, जो राहुल द्रविड़ के हेड कोच के रूप में दूसरा कार्यकाल होगा। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन टी20 इंटरनेशनल मैच, तीन वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है। जून में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। इसके अलावा भारत को जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भी हिस्सा लेना है।
कोच को लगातार बनाए रखने की जरूरत होती है - जहीर खान
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा है कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ाने की पुष्टि साउथ अफ्रीका टूर के बाद की जाएगी। वहीं जहीर खान का मानना है कि द्रविड़ को ही कोच के तौर पर बरकरार रखा जाना चाहिए। क्रिकबज्ज के मुताबिक उन्होंने कहा,
हम कई सारे कप्तान और उप कप्तान के बारे में बात कर रहे हैं। काफी सारा क्रिकेट भी इन दिनों हो रहा है। आपको एक निरंतरता की जरूरत होती है, जो काफी अहम रहने वाला है। आपको वो स्थिरता चाहिए और जब आप इस तरह से चीजों को मूव करेंगे तो फिर कैसे स्थिरता ला पाएंगे। जो भी कोच बने, उसे लगातार बने रहने की जरूरत होती है और उस निरंतरता को बरकरार रखा जाना चाहिए। जब एक अच्छा सेटअप तैयार हो गया है तो फिर उसे बिगाड़ने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।