एडम ज़म्पा को गेंदबाज़ी करता देखकर अनिल कुंबले की याद ताज़ा हो जाती है: माइकल हसी

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ माइकल हसी ने हाल ही में अपने हम वतन टीम के स्पिन गेंदबाज़ एडम ज़म्पा की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि जब वह एडम ज़म्पा को गेंदबाज़ी करते हुए देखते हैं तो उनको भारत के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज़ और वर्तमान में भारतीय टीम के मुख्य कोच अनिल कुबले की याद आ जाती है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाइ क्रिकेट की आधिकारिक वेबसाइट के हवाले से कहा "अनिल कुंबले का कद काफी लम्बा था पर वह गेंद को ज्यादा टर्न नहीं कराते थे, उन्होंने अपनी गेंदबाजी को स्थिर रखा जिससे उनकी गेंदबाजी हमेशा कामयाब रही, कुंबले एक महान गेंदबाज़ थे, अगर कुंबले और ज़म्पा की बात की जाए तो मुझे लगता है कि दोनों का एक्शन कुछ समान है, इसलिए आप इन दोनों के बीच कुछ तुलना कर सकते हैं" बता दें कि जहां अनिल कुंबले ने अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट करियर में 619 विकेट चटकाए हैं वहीँ एडम ज़म्पा ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में पर्दापण नहीं किया है। उन्होंने अभी तक अपने क्रिकेट करियर में 19 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमे उन्होंने 30 विकेट अपने नाम किए हैं इसके अलावा 8 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं जहां उन्होंने 9 विकेट चटकाए हैं। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम ज़म्पा ने अभी तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज़ माइकल हसी ने उनकी तुलना पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने कर डाली है। आपको बता दें कि 1999 में दिल्ली के फ़िरोज़ शाह कोटला के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले टेस्ट मैच की एक पारी में पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने 74 रन देकर 10 विकेट चटकाए थे। यह रिकॉर्ड आजतक क्रिकेट इतिहास के सुन्हेरे पन्नों पर लिखा हुआ है और आजतक कोई भी गेंदबाज़ इस रिकॉर्ड की बराबरी नहीं कर पाया है। उस टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने 212 रनों से जीता था। गौरतलब है कि पूर्व महान स्पिनर अनिल कुबले आज-कल भारतीय टीम के साथ मुख्य कोच की भूमिका में मौजूद हैं।