दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचूरियन टेस्ट में भारतीय टीम को मिली शर्मनाक हार से विराट कोहली की कप्तानी और साथ ही टीम मैनेजमेंट के चयन प्रक्रिया पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। इस लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी का भी नाम जुड़ गया है, जिन्होंने भारतीय टीम की शर्मनाक हार की निंदा की है और दक्षिण अफ़्रीकी दौरे से पहले हुई श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना बेकार बताया है। इसके साथ ही टीम की तैयारियों को लेकर भी बेदी ने टीम मैनेजमेंट की कड़ी आलोचना की है। बिशन सिंह बेदी ने एक निजी न्यूज़ एजेंसी को कहा कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए हमारी तैयारियां पूरी नहीं थी। हमने श्रीलंका के खिलाफ खेलकर केवल समय बर्बाद किया। किसी भी कमजोर टीम के खिलाफ लगातार 1 महीने से ज्यादा क्रिकेट खेलना सही नहीं है और जबकि हमारा अगला दौरा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही था। इस दौरे को भारतीय टीम के लिए एक नई चुनौती माना जा रहा था। हमें श्रीलंका के साथ क्रिकेट न खेलते हुए घरेलू क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान देना जरुरी था, जिससे हम इस दौरे की तैयारियां अच्छे से कर सकते थे। बिशन सिंह बेदी ने अजिंक्य रहाणे के स्थान को लेकर भी आगे कहा कि रहाणे के स्थान पर रोहित शर्मा को खिलाना बेहद खराब फैसला था। वह टीम के उप-कप्तान हैं और उनका हक़ भी टीम में शामिल होने का होता है। अगर टीम मैनेजमेंट को उन्हें बाहर ही बैठाना था, तो फिर उन्हें उप-कप्तान क्यों बनाया गया। यदि आप एकदिवसीय प्रदर्शन के तौर पर रोहित का चयन टीम में करते हो, तो यह गलत है। टेस्ट मैचों में रणनीति अलग होती है, जो हमें इस सीरीज के पहले दो मैचों में पता चल गई। दक्षिण अफ्रीका ने सेंचूरियन टेस्ट को 135 रनों से जीत कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है और अब सीरीज का आखिरी मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला जायेगा, जिसके लिए भारतीय टीम में बड़े बदलाव सम्भव देखे जा सकेंगे।