Zimbabwe A और South Africa A के बीच दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट 7 जून से हरारे में खेला जाएगा। इससे पहले चार मैचों की वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ए ने ज़िम्बाब्वे ए को 3-1 से हराया था और टेस्ट सीरीज में भी उनका ही पलड़ा भारी रहेगा।
दक्षिण अफ्रीका ए की तरफ से वनडे सीरीज में रयान रिकलटन ने सबसे ज्यादा 224 रन बनाये, वहीं सेनुरन मुथुसामी ने सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए। ज़िम्बाब्वे ए की तरफ से डियोन मायर्स ने सबसे ज्यादा 170 रन बनाये और तापिवा मुफुदज़ा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए थे।
ZIM-A vs SA-A के लिए दोनों टीमों की संभावित XI
Zimbabwe A
टेंडाई चटारा (कप्तान), रिचमंड मुतुमबामी, तरिसाई मुसाकांडा, मिल्टन शुम्बा, रयान बर्ल, वेस्ली मैधेवरे, रॉय काइआ, फ़राज़ अकरम, कार्ल मुम्बा, तापिवा मुफुदज़ा, तनाका चिवांगा
South Africa A
ज़ुबैर हमज़ा (कप्तान), रायनार्ड वैन टोंडर, रयान रिकलटन, डॉमिनिक हेंड्रिक्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, थ्यूनिस डी ब्रुइन, सेनुरन मुथुसामी, डैरन डुपाविलन, मिगेल प्रिटोरियस, लुथो सिपामला, ग्लेनटन स्टूरमैन
मैच डिटेल
मैच - Zimbabwe A vs South Africa A, पहला अनाधिकारिक टेस्ट
तारीख - 7-10 जून 2021, 1.00 PM IST
स्थान - हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
पिच रिपोर्ट
हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल होती है और यहाँ वनडे सीरीज में भी बल्लेबाजों ने इसका काफी फायदा उठाया। परिस्थिति देखते हुए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला सही हो सकता है।
ZIM-A vs SA-A Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion#1: रयान रिकलटन, तरिसाई मुसाकांडा, रायनार्ड वैन टोंडर, डॉमिनिक हेंड्रिक्स, थ्यूनिस डी ब्रुइन, रयान बर्ल, वेस्ली मैधेवरे, सेनुरन मुथुसामी, डैरन डुपाविलन, मिगेल प्रिटोरियस, टेंडाई चटारा
कप्तान: रायनार्ड वैन टोंडर, उप-कप्तान: रयान बर्ल
Fantasy Suggestion#2: रयान रिकलटन, तरिसाई मुसाकांडा, रायनार्ड वैन टोंडर, थ्यूनिस डी ब्रुइन, रयान बर्ल, वेस्ली मैधेवरे, रॉय काइआ, सेनुरन मुथुसामी, डैरन डुपाविलन, लुथो सिपामला, टेंडाई चटारा
कप्तान: रयान रिकलटन, उप-कप्तान: सेनुरन मुथुसामी
Dream11 Fantasy Prediction से संबंधित आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें