Zimbabwe A और South Africa A के बीच चार मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 31 मई को हरारे में खेला जाएगा। पहले मैच में जीत हासिल कर दक्षिण अफ्रीका ए ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी।
पहले वनडे में ज़िम्बाब्वे ए ने डियोन मायर्स के 96 और तदिवनाशे मरुमानी के 82 रनों की पारी की मदद से 319/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ए ने थ्यूनिस डी ब्रुइन के 113 और जानेमन मलान के 82 रनों की पारियों की मदद से 43वें ओवर में ही सिर्फ चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इसके अलावा रीज़ा हेंड्रिक्स ने भी 52 और ज़ुबैर हमज़ा ने 49 रनों की उपयोगी पारी खेली थी।
ZIM-A vs SA-A के लिए दोनों टीमों की संभावित XI
Zimbabwe A
टेंडाई चटारा (कप्तान), चामू चिभाभा, तदिवनाशे मरुमानी, तरिसाई मुसाकांडा, डियोन मायर्स, रॉय काइआ, रिचमंड मुतुमबामी, मिल्टन शुम्बा, ल्यूक जोंगवे, तापिवा मुफुदज़ा, तनाका चिवांगा
South Africa A
ज़ुबैर हमज़ा (कप्तान), जानेमन मलान, रयान रिकलटन, रीज़ा हेंड्रिक्स, थ्यूनिस डी ब्रुइन, सेनुरन मुथुसामी, एंडीले फेलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, सिसांडा मगाला, ग्लेनटन स्टूरमैन, लुथो सिपामला
मैच डिटेल
मैच - Zimbabwe A vs South Africa A, दूसरा वनडे
तारीख - 31 मई 2021, 1.00 PM IST
स्थान - हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
पिच रिपोर्ट
हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल होती है और पहले मैच में 300 से ऊपर का स्कोर देखने को मिला और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने आसानी से लक्ष्य भी हासिल कर लिया। ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला सही रहेगा।
ZIM-A vs SA-A Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion#1: रिचमंड मुतुमबामी, रीज़ा हेंड्रिक्स, जानेमन मलान, तदिवनाशे मरुमानी, थ्यूनिस डी ब्रुइन, चामू चिभाभा, डियोन मायर्स, ड्वेन प्रिटोरियस, एंडीले फेलुकवायो, लुथो सिपामला, तापिवा मुफुदज़ा
कप्तान: रीज़ा हेंड्रिक्स, उप-कप्तान: ड्वेन प्रिटोरियस
Fantasy Suggestion#2: रयान रिकलटन, रीज़ा हेंड्रिक्स, जानेमन मलान, तदिवनाशे मरुमानी, थ्यूनिस डी ब्रुइन, ल्यूक जोंगवे, डियोन मायर्स, ड्वेन प्रिटोरियस, एंडीले फेलुकवायो, लुथो सिपामला, तापिवा मुफुदज़ा
कप्तान: थ्यूनिस डी ब्रुइन, उप-कप्तान: डियोन मायर्स
Dream11 Fantasy Prediction से संबंधित आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें