Zimbabwe A और South Africa A के बीच दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट 13 जून से हरारे में खेला जाएगा। पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ए ने ज़िम्बाब्वे ए को एक पारी और 166 रनों से हराया था। इससे पहले चार मैचों की वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ए ने ज़िम्बाब्वे ए को 3-1 से हराया था।
दक्षिण अफ्रीका ए की तरफ से पहले मैच में कप्तान ज़ुबैर हमज़ा ने दोहरा शतक और सिनेथेम्बा केशिले एवं रयान रिकलटन ने शतक लगाया था। गेंदबाजी में डैरन डुपाविलन ने मैच में सबसे ज्यादा आठ विकेट लिए थे। ज़िम्बाब्वे की तरफ से पहली पारी में सिर्फ तीन अर्धशतक लगे थे और दूसरी पारी में वह सिर्फ 93 रन बनाकर ऑल आउट हो गए थे।
ZIM-A vs SA-A के लिए दोनों टीमों की संभावित XI
Zimbabwe A
रिचमंड मुतुमबामी (कप्तान), ब्रायन मुडज़िंगन्यमा, ताकुजवानाशे कैटानो, मिल्टन शुम्बा, डियोन मायर्स, वेस्ली मैधेवरे, रॉय काइआ, ब्रैंडन मावुटा, कार्ल मुम्बा, तापिवा मुफुदज़ा, टेंडाई चटारा
South Africa A
ज़ुबैर हमज़ा (कप्तान), एडवर्ड मूर, डॉमिनिक हेंड्रिक्स, रयान रिकलटन, सिनेथेम्बा केशिले, सेनुरन मुथुसामी, विहान लुब्बे, डैरन डुपाविलन, मिगेल प्रिटोरियस, लुथो सिपामला, ग्लेनटन स्टूरमैन
मैच डिटेल
मैच - Zimbabwe A vs South Africa A, दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट
तारीख - 13-16 जून 2021, 1.00 PM IST
स्थान - ताकाशिंगा क्रिकेट क्लब, हरारे
पिच रिपोर्ट
ताकाशिंगा क्रिकेट क्लब में ज्यादा मैच नहीं खेले गए हैं और इसी वजह से यहाँ की पिच दोनों टीमों के लिए नई रहेगी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेना दोनों टीमों के लिए सही हो सकता है।
ZIM-A vs SA-A Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion#1: रिचमंड मुतुमबामी, रयान रिकलटन, सिनेथेम्बा केशिले, ज़ुबैर हमज़ा, एडवर्ड मूर, मिल्टन शुम्बा, रॉय काइआ, कार्ल मुम्बा, डैरन डुपाविलन, मिगेल प्रिटोरियस, लुथो सिपामला
कप्तान: ज़ुबैर हमज़ा, उप-कप्तान: रयान रिकलटन
Fantasy Suggestion#2: रिचमंड मुतुमबामी, रयान रिकलटन, सिनेथेम्बा केशिले, ज़ुबैर हमज़ा, एडवर्ड मूर, मिल्टन शुम्बा, रॉय काइआ, वेस्ली मैधेवरे, डैरन डुपाविलन, टेंडाई चटारा, लुथो सिपामला
कप्तान: ज़ुबैर हमज़ा, उप-कप्तान: डैरन डुपाविलन
Dream11 Fantasy Prediction से संबंधित आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें