Zimbabwe A और South Africa A के बीच चार मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 4 जून को हरारे में खेला जाएगा। पहले दो मैच में जीत हासिल कर दक्षिण अफ्रीका ए ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन तीसरे मैच में ज़िम्बाब्वे ए ने शानदार वापसी करते हुए जीत हासिल की।
पहले वनडे में ज़िम्बाब्वे ए ने डियोन मायर्स के 96 और तदिवनाशे मरुमानी के 82 रनों की पारी की मदद से 319/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ए ने थ्यूनिस डी ब्रुइन के 113 और जानेमन मलान के 82 रनों की पारियों की मदद से 43वें ओवर में ही सिर्फ चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली थी।
दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ए ने रयान रिकलटन के बेहतरीन 169 रनों की मदद से 365/6 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे ए की टीम सिर्फ 181 रन ही बना सकी। सेनुरन मुथुसामी ने चार विकेट लिए, वहीं डियोन मायर्स ने 70 रनों की एक और बढ़िया पारी खेली।
तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ए सिर्फ 226 /9 का स्कोर ही बना सकी, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे ए ने 37 ओवर में 170/4 का स्कोर बनाया और बारिश आने की वजह से डकवर्थ-लुईस नियम से 22 रनों से जीत हासिल की। चामू चिभाभा ने 85 और मिल्टन शुम्बा ने 50 रनों की बढ़िया पारी खेली, वहीं डियोन मायर्स ने तीन विकेट लिए।
ZIM-A vs SA-A के लिए दोनों टीमों की संभावित XI
Zimbabwe A
टेंडाई चटारा (कप्तान), चामू चिभाभा, तदिवनाशे मरुमानी, तरिसाई मुसाकांडा, डियोन मायर्स, रॉय काइआ, रिचमंड मुतुमबामी, मिल्टन शुम्बा, ल्यूक जोंगवे, तापिवा मुफुदज़ा, तनाका चिवांगा
South Africa A
ज़ुबैर हमज़ा (कप्तान), जानेमन मलान, रयान रिकलटन, रीज़ा हेंड्रिक्स, थ्यूनिस डी ब्रुइन, सेनुरन मुथुसामी, एंडीले फेलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, विहान लुब्बे, सिसांडा मगाला, लुथो सिपामला
मैच डिटेल
मैच - Zimbabwe A vs South Africa A, चौथा वनडे
तारीख - 4 जून 2021, 1.00 PM IST
स्थान - हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
पिच रिपोर्ट
हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल होती है और पहले दो मैच में बड़े स्कोर देखने को मिले थे। हालाँकि तीसरे मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना, लेकिन फिर भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही रहेगा क्योंकि इस पिच पर 300 तक के स्कोर का पीछा किया जा सकता है।
ZIM-A vs SA-A Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion#1: रयान रिकलटन, रीज़ा हेंड्रिक्स, तदिवनाशे मरुमानी, थ्यूनिस डी ब्रुइन, डियोन मायर्स, चामू चिभाभा, ड्वेन प्रिटोरियस, टेंडाई चटारा, लुथो सिपामला, तापिवा मुफुदज़ा, जूनियर डाला
कप्तान: डियोन मायर्स, उप-कप्तान: रीज़ा हेंड्रिक्स
Fantasy Suggestion#2: रयान रिकलटन, रीज़ा हेंड्रिक्स, तदिवनाशे मरुमानी, थ्यूनिस डी ब्रुइन, डियोन मायर्स, चामू चिभाभा, ड्वेन प्रिटोरियस, एंडीले फेलुकवायो, टेंडाई चटारा, लुथो सिपामला, तापिवा मुफुदज़ा
कप्तान: रयान रिकलटन, उप-कप्तान: डियोन मायर्स
Dream11 Fantasy Prediction से संबंधित आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें