जिम-एफ्रो टी10 लीग (Zim Afro T10 2023) में शुक्रवार को कुल मिलाकर दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में डरबन कलंदर्स ने बुलावायो ब्रेव्स को 7 रनों से हराया। वहीं दूसरे मुकाबले में जोबर्ग बफैलोज ने हरारे हरिकेंस को 9 विकेटों से मात दी। बुलावायो ब्रेव्स की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, जबकि डरबन कलदंर्स और जोबर्ग बफैलोज ने अगले दौर में जगह बना ली है। केपटाउन सैम्प आर्मी और हरारे हरिकेंस ने भी प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है।
डरबन कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 103 रनों का स्कोर बनाया। हालांकि टीम ने एक समय सिर्फ 14 रन तक ही 4 विकेट गंवा दिए थे। निचले क्रम में आसिफ अली ने 20 गेंद पर 32 और जॉर्ज लिंडे ने 11 गेंद पर नाबाद 28 रन बनाकर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया। तस्कीन अहमद ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। जवाब में बुलावायो ब्रेव्स की टीम 7 विकेट खोकर सिर्फ 96 रन ही बना पाई। कप्तान सिकंदर रजा ने 15 गेंद पर 21 रन बनाए। इसके अलावा ब्यो वेबस्टर ने 21 गेंद पर 40 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। टेंडई चतारा ने सिर्फ 9 रन देकर 3 विकेट लिए।
रॉबिन उथप्पा की कप्तानी में टीम को मिली हार
दूसरे मैच में हरारे हरिकेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 81 रन बनाए। इस मुकाबले में कप्तानी कर रहे रॉबिन उथप्पा सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। इरफान पठान भी 10 ही रन बना पाए। मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए। जवाब में जोबर्ग बफैलोज ने इस टार्गेट को 6.2 ओवर में ही एक विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। टॉम बैंटन ने 14 गेंद पर नाबाद 31 और विल स्मीड ने 19 गेंद पर नाबाद 44 रन बनाए।