डरबन कलंदर्स ने जिम-एफ्रो टी10 लीग (Zim Afro T10 2023) के पहले सीजन का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में डरबन कलदंर्स ने जोबर्ग बफैलोज को 8 विकेट से हराया और ट्रॉफी पर कब्जा किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जोबर्ग की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। जवाब में डरबन ने इस टार्गेट को 9.2 ओवर में ही 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। हजरतुल्लाह जजई को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
डरबन के कप्तान क्रेग एरविन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी जोबर्ग की शुरूआत काफी अच्छी रही थी। कप्तान मोहम्मद हफीज और टॉम बैंटन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 3.5 ओवर में 53 रनों की साझेदारी की। मोहम्मद हफीज ने 13 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 32 रन बनाए और टॉम बैंटन ने 17 गेंद पर 36 रनों की पारी खेली। निचले क्रम में यूसुफ पठान ने 14 गेंद पर 25 और रवि बोपारा ने 10 गेंद पर 22 रनों की पारी खेलकर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
हजरतुल्लाह जजई ने 22 गेंद पर नाबाद 43 रन बनाए
टार्गेट का पीछा करने उतरी डरबन के लिए सभी बल्लेबाजों ने बेहतरीन योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज टिम साइफर्ट ने 14 गेंद पर 30 रन बनाए। इसके अलावा हजरतुल्लाह जजई ने 22 गेंद पर 1 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 43 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। आंद्रे फ्लेचर ने 11 गेंद पर 29 रन बनाए। वहीं आसिफ अली 9 गेंद पर 2 छक्के की मदद से 21 रन बनाकर नाबाद रहे। जोबर्ग की तरफ से उस्मान शिनवारी ने 2 विकेट लिए। टिम साइफर्ट को पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।