जिम-एफ्रो टी10 लीग (Zim Afro T10 2023) में बुधवार को कुल मिलाकर तीन मुकाबले खेले गए। पहले मैच में बुलावायो ब्रेव्स ने केपटाउन सैम्प आर्मी को 3 रन से हराया। दूसरे मैच में हरारे हरिकेंस ने डरबन कलंदर्स को 24 रनों से हराया। वहीं तीसरे मैच में जोबर्ग बफैलोज की टीम ने केपटाउन सैम्प आर्मी को 9 विकेटों से मात दी।
बुलावायो ब्रेव्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 125 रनों का विशाल स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज इनोसेंट काया ने 31 गेंद पर नाबाद 52 रन बनाए। इसके अलावा रयान बर्ल ने 9 गेंद पर 19 और कप्तान सिकंदर रजा ने 7 गेंद पर 19 रन बनाए। आखिर में ब्यो वेबस्टरन ने भी 8 गेंद पर 23 रनों की नाबाद पारी खेली। जवाब में केपटाउन सैम्प आर्मी 4 विकेट पर 122 रन ही बना पाई। रहमानुल्लाह गुरबाज ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 18 गेंद पर 45 रन बनाए।
रॉबिन उथप्पा ने 23 गेंद 53 रनों की पारी खेली
दूसरे मैच में हरारे हरिकेंस ने डरबन कलंदर्स को 24 रन से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए हरारे हरिकेंस ने 2 विकेट के नुकसान पर 134 रनों का विशाल स्कोर बनाया। रॉबिन उथप्पा ने 23 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 53 रनों की पारी खेली। वहीं रेजिस चकाब्वा ने 23 गेंद पर 43 रन बनाए। डोनावन फरेरा 12 गेंद पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे। जवाब में डरबन कलंदर्स 2 विकेट पर 110 रन ही बना पाई। आंद्रे फ्लेचर ने 25 गेंद पर नाबाद 50 रन बनाए और हजरतुल्लाह जजई ने 28 गेंद पर 49 रनों की पारी खेली।
तीसरे मुकाबले में केपटाउन सैम्प आर्मी पहले खेलते हुए 6 विकेट पर सिर्फ 89 रन ही बना पाई और इस टार्गेट को जोबर्ग बफैलोज ने 6.5 ओवर में ही एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। ब्लेसिंग मुजराबानी ने 7 रन देकर 3 विकेट लिए और मोहम्मद हफीज ने 23 गेंद पर नाबाद 40 रन बनाए। रवि बोपारा भी 11 गेंद पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे।