यूसुफ पठान ने विस्फोटक पारी खेल दिलाई जबरदस्त जीत...पार्थिव पटेल की टीम को सुपर ओवर में मिली हार

मंगलवार को जिम-एफ्रो लीग में कई बेहतरीन मुकाबले खेले गए (Photo -  Zimbabwe Cricket)
मंगलवार को जिम-एफ्रो लीग में कई बेहतरीन मुकाबले खेले गए (Photo - Zimbabwe Cricket)

जिम-एफ्रो टी10 लीग ( Zim Afro T10 2023) में मंगलवार को भी कुल मिलाकर तीन मुकाबले खेले गए। पहले मैच में डरबन कलंदर्स ने जोबर्ग बफैलोज को 2 रन से हराया। दूसरे मैच में हरारे हरिकेंस ने केपटाउन सैम्प आर्मी को सुपर ओवर में मात दी। वहीं दिन के तीसरे और आखिरी मैच में जोबर्ग बफैलोज ने बुलावायो ब्रेव्स को 14 रनों से हराया।

डरबन कलंदर्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए। टिम साइफर्ट ने 20 गेंद पर 46 और कप्तान क्रेग एरविन ने 14 गेंद पर नाबाद 30 रन बनाए। आसिफ अली ने भी 10 गेंद पर नाबाद 31 रन बनाए। जवाब में जोबर्ग बफैलोज की टीम 5 विकेट खोकर 119 रन तक ही पहुंच पाई। यूसुफ पठान ने 15 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 32 रन बनाए। मुशफिकुर रहीम 6 गेंद पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे।

हरारे हरिकेंस ने दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए। डोनावन फरेरा ने सिर्फ 33 गेंद पर 6 चौके और 8 छक्के की मदद से 87 रनों की धुआंधार पारी खेली। शेल्डन कॉट्रेल ने 2 ओवर में 1 मेडन रखते हुए सिर्फ 2 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाब में केपटाउन ने भी रहमानुल्लाह गुरबाज के 26 गेंद पर 56 रनों की बदौलत 115 रनों का स्कोर बनाया और मैच टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर हुआ जिसमें हरारे की टीम ने जीत हासिल की।

यूसुफ पठान ने 21 गेंद पर 36 रन बनाए

तीसरे मैच में जोबर्ग बफैलोज ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 97 रन बनाए। यूसुफ पठान ने एक बार फिर बेहतरीन पारी खेली और 21 गेंद पर 36 रन बनाए। कप्तान मोहम्मद हफीज ने भी 11 गेंद पर 31 रनों की पारी खेली। जवाब में बुलावायो ब्रेव्स 8 विकेट खोकर 83 रन ही बना पाई।

Quick Links