चौथे एकदिवसीय में ज़िम्बाब्वे ने अफ़ग़ानिस्तान को 7 विकेटों से हराया

हरारे में खेले गए चौथे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में ज़िम्बाब्वे ने अफ़ग़ानिस्तान को डकवर्थ-लुईस की मदद से 7 विकेट से हरा दिया। ज़िम्बाब्वे की इस जीत से पांच मैचों की सीरीज अब 2-2 की बराबरी पर आ गई है और पांचवां एकदिवसीय 26 फरवरी को हरारे में ही खेला जाएगा। अफ़ग़ानिस्तान की टीम आज सिर्फ 111 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और बारिश से प्रभावित मैच में ज़िम्बाब्वे ने 23वें ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 25 रनों पर 3 विकेट लेने वाले क्रिस म्पोफु को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन उनका ये फैसला गलत साबित हो गया। 12 रनों पर ही मेहमान टीम के 3 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला फिर 41 के स्कोर से शुरू हुआ और 34.5 ओवर में अफ़ग़ानिस्तान का स्कोर 96/8 हो गया था। यहाँ पर बारिश के कारण मैच रुक गया और उसके बाद मैच को 42 ओवर का कर दिया गया। मैच शुरू होने के कुछ देर बाद अफ़ग़ानिस्तान की टीम 38.5 ओवर में 111 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सबसे ज्यादा 19 रन कप्तान असग़र स्टैनिकज़ाई ने बनाये और कोई भी बल्लेबाज 20 से ज्यादा का स्कोर नहीं बना सका। म्पोफु के अलावा टेंडाई चटारा और ग्रेम क्रीमर ने 2-2 विकेट लिए।रिचर्ड एनगरावा और सोलोमन मीर ने 1-1 विकेट लिया। ज़िम्बाब्वे को 42 ओवरों में 105 रन बनाने का लक्ष्य मिला और उन्होंने ये लक्ष्य सोलोमन मीर की 46 रनों की बढ़िया पारी की बदौलत हासिल कर लिया। पीटर मूर ने नाबाद 36 रन बनाये और टीम को शॉन विलियम्स के साथ लक्ष्य तक पहुंचा दिया। मोहम्मद नबी ने 2 और राशिद खान ने 1 विकेट लिया। अफ़ग़ानिस्तान के लिए आज इहसानुल्लाह और करीम जनत ने अपना एकदिवसीय डेब्यू किया लेकिन दोनों में से कोई भी प्रभावित नहीं कर पाए। अब इस सीरीज का रोमांचक अंत होने की पूरी उम्मीद है और दोनों टीमें सीरीज जीतने के लिए भरसक प्रयास करेंगी। स्कोरकार्ड: अफ़ग़ानिस्तान: 111 (म्पोफु 3/25, क्रीमर 2/12, चटारा 2/32) ज़िम्बाब्वे: 107/3 (सोलोमन मीर 46, पीटर मूर 36*, मोहम्मद नबी 2/11)

Edited by Staff Editor