ZIMvPAK: पाकिस्तानी खिलाड़ी हैरिस सोहैल ने जिम्बाब्वे दौरे के बचे हुए वन-डे मैचों से नाम वापस लिया

जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच वन-डे मैचों की सीरीज के बचे हुए मैचों से पाक खिलाड़ी हैरिस सोहैल ने नाम वापस लिया है। उनकी बेटी की बीमारी के चलते यह फैसला लिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस खिलाड़ी का निवेदन स्वीकार कर लिया है और घर जाने की इजाजत भी दी है। वे टी20 तत्रिकोणीय सीरीज में भी पाक टीम के साथ थे। टी20 त्रिकोणीय सीरीज के दौरान सोहैल को महज 2 ही मैचों में खेलने का अवसर मिला था। इसमें एक मैच उन्होंने जिम्बाब्वे और दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलकर क्रमशः 16 और 0 का स्कोर बनाया। टी20 मैचों में ओपनर के तौर पर खेलने वाले इस खिलाड़ी को वन-डे सीरीज में अब तक हुए दोनों मैचों में शिरकत करने का मौका नहीं मिला। पाकिस्तान टीम के बचे हुए दौरे पर किसी अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है। आने वाले कुछ दिनों में जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच तीन वन-डे मुकाबले और खेले जाने हैं। मेहमान टीम इस वक्त काफी अच्छी फॉर्म में चल रही है। वन-डे सीरीज में अब तक खेले गए दोनों मैचों में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। इससे पहले टी20 सीरीज के फाइनल मुकाबले में भी पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर ख़िताब जीता था। गौरतलब है कि जिम्बाब्वे की टीम अभी कुछ नए खिलाड़ियों के साथ खेल रही है और प्रदर्शन भी कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। भारत के पूर्व खिलाड़ी लालचंद राजपूत मेजबान टीम के कोच इस वक्त हैं। कोच के रूप में जिम्बाब्वे के साथ उनकी यह पहली वन-डे सीरीज है ऐसे में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करना जल्दीबाजी कही जाएगी।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now