जिम्बाब्वे और बांग्लादेश (ZIM vs BAN) के बीच पहला टी20 मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में होने वाला है।
Bangladesh की टीम में भले ही कुछ मुख्य खिलाड़ी शामिल नहीं है, लेकिन फिर भी वो काफी मजबूत दिखाई दे रहे हैं। दूसरी तरफ Zimbabwe को अपने घरेलू हालात का फायदा रहेगा और वो मेहमान टीम को चुनौती देना चाहेंगे।
ZIM vs BAN के बीच पहले टी20 मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Zimbabwe
क्रेग एर्विन, रेगिस चकाब्वा, वेस्ले मैधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, रिचर्ड न्गार्वा, वेलिंग्टन मसाकद्जा और टनाका चिवांगा।
Bangladesh
लिटन दास, अनामुल हक, नजमुल होसैन शंटो, अफीफ होसैन, नुरुल हसन, मोसाद्देक होसैन, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्किन अहमद, मेहदी हसन और मुस्ताफिजुर रहमान।
मैच डिटेल
मैच - Zimbabwe vs Bangladesh, पहला टी20
तारीख - 30 जुलाई 2022, 4:30 PM IST
स्थान - हरारे
पिच रिपोर्ट
हरारे में शुरुआत में गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है, तो साथ ही बल्लेबाजों की नजर पावरप्ले का फायदा उठाने पर होगी। मैच के साथ पिच के धीमे होने की उम्मीद है और इसी वजह से दोनों टीमों की नजर पहले बल्लेबाजी करने पर होगी।
ZIM vs BAN के बीच पहले टी20 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: रेगिस चकाब्वा लिटन दास, क्रेग एर्विन, नजमुल शंटो, अफीफ होसैन, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, महेदी हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, ल्यूक जोंगवे और नसुम अहमद।
कप्तान - लिटन दास, उपकप्तान - सीन विलियम्स
Fantasy Suggestion #2: रयान बर्ल, लिटन दास, क्रेग एर्विन, नजमुल शंटो, अफीफ होसैन, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मेहदी हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, ल्यूक जोंगवे और नसुम अहमद।
कप्तान - क्रेग एर्विन, उपकप्तान - लिटन दास