ZIM vs IND: दूसरा वनडे मैच प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच रिपोर्ट और सीधा प्रसारण

जिम्बाब्वे की टीम सीरीज में पीछे चल रही है
जिम्बाब्वे की टीम सीरीज में पीछे चल रही है

जिम्बाब्वे (Zimbabwe) दौरे पर दूसरे वनडे मैच के लिए भारतीय टीम (Indian Team) शनिवार को खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। पहले मैच में दस विकेट के बड़े अंतर से जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। ऐसे में जिम्बाब्वे की टीम के लिए मुश्किलें बढ़ी हैं। जिम्बाब्वे को इस मैच में जीत दर्ज करते हुए सीरीज में बराबर आने का प्रयास करना होगा। देखा जाए तो उनके लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला है।

भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने पिछले मैच में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था। इस मैच में भी उनसे कुछ इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। शिखर धवन और शुभमन गिल बैटिंग में शानदार दिख रहे हैं। जिम्बाब्वे की टीम को बल्लेबाजी में खास करने की आवश्यकता रहेगी। भारतीय टीम का पलड़ा इस मैच में भी भारी रहेगा। जिम्बाब्वे का पूरा दारोमदार बल्लेबाजी के ऊपर निर्भर करता है।

संभावित एकादश

India

शिखर धवन, शुभमन गिल, इशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हूडा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।

Zimbabwe

तदिवानाशे मारुमानी, इनोसेंट काइया, सीन विलियम्स, वेस्ली मधेवेरे, सिकंदर रज़ा, रेगिस चकाब्वा (कप्तान और विकेटकीपर), रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैडली इवांस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड एनगारवा।

पिच और मौसम की जानकारी

हरारे की पिच में हल्की घास होने से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने के आसार हैं। पिछले मैच में भी कुछ ऐसा ही देखा गया था। मैच आगे बढ़ने के साथ स्पिनर भी हावी हो सकते हैं। हालांकि बल्लेबाजी भी उतनी मुश्किल नहीं रहेगी। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय सही कहा जा सकता है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार मुकाबला दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा। इसे सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा सोनी लिव एप और वेबसाईट पर भी मैच लाइव देखा जा सकता है।

Quick Links

Edited by निरंजन