सिकंदर रज़ा के शतक के बाद भारत की जीत को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएँ

सिकंदर रज़ा ने प्रयास किया था लेकिन जीत नहीं दिला पाए
सिकंदर रज़ा ने प्रयास किया था लेकिन जीत नहीं दिला पाए

जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने 13 रनों से जीत दर्ज की लेकिन सिकन्दर रज़ा ने दिल जीतने वाला कार्य किया और शतक जमाया। वह 115 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया ने मैच के साथ सीरीज क्लीन स्वीप कर दी। ट्विटर पर उनके खेल को लेकर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई।

(सिकंदर रज़ा की तारीफ के लिए ट्वीट)

(शार्दुल ठाकुर द्वारा सिकंदर रज़ा का अहम विकेट लेने के बाद शार्दुल ठाकुर..लॉर्ड्स शार्दुल की सुप्रीमेसी पर हमेशा भरोसा)

(सिकंदर रज़ा ने दिल जीत लिये)

(सिकंदर रज़ा आपने दिल जीत लिया, मैं आपका बड़ा फैन बन गया)

(सिकंदर रज़ा की यह शानदार पारी थी)

(सोचा नहीं था कि मैच यहाँ तक जाएगा..सिकन्दर रज़ा ने बढ़िया मुकाबला किया)

(सिकंदर रजा ने अपना पहला प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल जनवरी 2010 में जिम्बाब्वे में खेला था। अब वह 12 साल बाद जिम्बाब्वे के नायक हैं। इस बीच उन्होंने कैंसर को मात दे दी। सियालकोट में जन्म लिया और दुनिया भर में यात्रा की। अपनी काबिलियत साबित की)

(सिकंदर रजा से इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा था, यह आखिरकार श्रृंखला के आखिरी मैच में आया)

(अगर आप भारतीय गेंदबाजों को मार सकते हो तो आप बेस्ट हो, सिकन्दर रज़ा के लिए मेरी रेस्पेक्ट है)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma