शुभमन गिल के धुआंधार शतक को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

गिल ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया (क्रेडिट ईएसपीएन)
गिल ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया (क्रेडिट ईएसपीएन)

भारतीय टीम (Indian Team) ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट पर 289 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया के लिए कुछ बल्लेबाजों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।

शुभमन गिल ने अपना पहला एकदिवसीय शतक जमाया। वह 97 गेंद पर 130 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा इशान किशन ने भी 50 रन बनाए। इस तरह दोनों ने भारतीय टीम के लिए शानदार कार्य किया। गिल के धुआंधार शतक को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।

(जब शुभमन गिल बैटिंग कर रहे हों तब मैं)

(शुभमन गिल नाम याद रखना)

(कई बार 90 में आउट होने के बाद शुभमन गिल ने अंततः शतक बना दिया)

(एक नए लीजेंड की शुरुआत, इनका नाम याद रखना)

(शुभमन गिल ने महज 82 गेंदों में अपना पहला शतक बनाया, क्या पारी थी...अपने वनडे करियर में वह अब तक शानदार रहे हैं)

(यह वो दिन है जिसके लिए मैंने लम्बा इंतजार किया था..शुभमन गिल ने पहला शतक जमाते हुए 130 रन बनाए..इसके अलावा उन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर में 1000 रन पूरे किये...एक क्लास खिलाड़ी)

(भारत को भविष्य का खिलाड़ी मिल गया)

(पहले शतक के लिए शुभमन गिल को बधाई)

Quick Links