Dream11 Fantasy Tips: जिम्बाब्वे और भारत (Zimbabwe vs India) के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज अंतिम मुकाबले तक पहुंच गई है। इस सीरीज का पांचवां मैच 14 जुलाई को हरारे में खेला जाना है। युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा और टीम ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले रखी है।Zimbabwe और India के बीच 13 जुलाई को खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने जोरदार प्रदर्शन किया और जिम्बाब्वे को कोई भी मौका ना देते हुए 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज सीरीज पर कब्ज़ा जमा लिया। अंतिम मुकाबले में भी मेहमान टीम अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी। वहीं, जिम्बाब्वे की कोशिश सीरीज को जीत के साथ समाप्त करने की होगी, ताकि फैंस को खुश होने का मौक़ा मिल सके।ZIM vs IND के बीच पांचवें टी20 मैच के लिए संभावित प्लेइंग XIZimbabweसिकंदर रजा (कप्तान), वेस्ली मैधेवेरे, टी मारुमानी, ब्रायन बेनेट, डिओन मायर्स, जोनाथन कैम्पबेल, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), फराज अकरम, ब्लेसिंग मुजराबानी, रिचर्ड एनगारवा, टेंडाई चटाराIndiaशुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, खलील अहमदमैच डिटेलमैच - Zimbabwe vs India, पांचवां टी20तारीख - 14 जुलाई 2024, 4:30PM ISTस्थान - हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारेपिच रिपोर्ट हरारे में मौजूदा सीरीज में पिच से सभी को कुछ ना कुछ मदद मिली है। बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए हैं। वहीं, तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स ने भी विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई है। सीरीज में अभी तक सिर्फ एक बार ही 200 से ज्यादा का स्कोर बना है। बाकी मुकाबलों में बहुत बड़े टोटल देखने को नहीं मिले हैं।ZIM vs IND के बीच पांचवें टी20 मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsDream11 Fantasy Suggestion #1: संजू सैमसन, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, रुतुराज गायकवाड़, सिकंदर रजा, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, ब्रायन बेनेट, ब्लेसिंग मुजराबानी, रवि बिश्नोई, खलील अहमद कप्तान - शुभमन गिल, उपकप्तान - रवि बिश्नोई Dream11 Fantasy Suggestion #2: संजू सैमसन, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, डिओन मायर्स, सिकंदर रजा, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, वेस्ली मैधेवेरे, रवि बिश्नोई, खलील अहमद कप्तान - यशस्वी जायसवाल, उपकप्तान - सिकंदर रजा