भारतीय टीम (Indian Team) ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) दौरे पर जाकर बेहतरीन गेंदबाजी की है। हरारे में पहले एकदिवसीय मैच के दौरान टीम इंडिया के गेंदबाज काफी अच्छी लय में दिखाए दिए। तेज गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने मेजबानों को 189 रनों पर ढेर कर दिया।
भारत के लिए दीपक चाहर और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट झटके। दीपक चाहर चोट के बाद पहला मैच खेल रहे थे और धाकड़ लय में थे। वहीँ अक्षर पटेल ने भी स्पिन विभाग में अच्छा कार्य किया और 3 विकेट अपने नाम किये। इस तरह भारत ने बेहतरीन गेंदबाजी की। ट्विटर पर इसे लेकर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई।
(चैरी ने स्टाइल के साथ टीम में वापसी की है)
(जिम्बाब्वे के नौवें और दसवें नम्बर ने 80 रन बनाए, यह कैसे संभव है)
( 9वें विकेट की अच्छी साझेदारी के बाद, मेजबान 189 रन पर आउट हो गए। फिर भी भारत को जितना देना चाहिए था, उससे 60 रन अधिक है)
(जिम्बाब्वे के लिए गेंदबाजों ने बल्लेबाजी की और यही मैच का सार है)
(यह मायने नहीं रखता कि भारत की कौन सी टीम और किस प्रारूप में खेलती है, पुछल्ले क्रम को नियंत्रण में रख पाना अब भी एक समस्या है)